एशेज 2023 के बाद WTC अंक तालिका पर एक नजर, पाकिस्तान शीर्ष पर बरकरार
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 5 मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हो गई।
केनिंग्टन ओवल में खेले गए आखिरी मैच में जीत के लिए मिले 384 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 334 रन ही बना सकी।
ऐसे में आइए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की अंक तालिका में इसका क्या असर हुआ? उसपर एक नजर डाल लेते हैं।
टेस्ट
आखिरी टेस्ट पर एक नजर
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में हैरी ब्रुक के अर्धशतक (85) की मदद से 283 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 295 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर 12 रन से पिछड़ने वाली इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और जो रूट (91) की मदद से 395 रन बनाए।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया वार्नर (60), ख्वाजा (72) और स्मिथ (54) की पारियों के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सके।
अंक तालिका
ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर
ऑस्ट्रेलिया को हार के बावजूद ज्यादा घाटा नहीं हुआ है और टीम तीसरे स्थान पर है। WTC 2023-25 चक्र में टीम ने 5 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है। 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
इसी के साथ उनके 26 अंक और 43.33 अंक प्रतिशत हैं।
आखिरी टेस्ट मुकाबले में हार के बाद उन्हें एक भी अंक नहीं मिला।
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी पर है इंग्लैंड
आखिरी टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम को 12 अंक मिले।
WTC 2023-25 चक्र में ऑस्ट्रेलिया की तरह ही इंग्लैंड ने 5 मुकाबले खेले हैं। 2 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है और 2 मैच उन्होंने हारे हैं। 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
उनके भी 26 अंक और 43.33 अंक प्रतिशत हैं। ऑस्ट्रेलिया को विदेशी सरजमीं पर खेलने से फायदा हुआ है। आने वाले मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
शीर्ष
पाकिस्तान पहले स्थान पर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 24 अंकों और 100 अंक प्रतिशत के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम को उनके घर में जाकर हराया था। भारत वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। पाकिस्तान को इसका भी फायदा मिला।
बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। श्रीलंका को दोनों मैचों में हार मिली और इसी के साथ उनका अंक तालिका में खाता भी नहीं खुला।
भारत
भारतीय टीम दूसरे स्थान पर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रा होने के कारण भारतीय टीम को घाटा हुआ था। टीम पहले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी।
मैच के बाद वेस्टइंडीज और भारत को 4-4 अंक मिले थे। टीम ने इस चक्र में अब तक 2 मैच खेले हैं और 66.67 अंक प्रतिशत के साथ उनके 16 अंक हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस चक्र में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाई है।