WTC फाइनल: इंग्लैंड में प्रदर्शन के चलते ICC को बनानी पड़ी 2 पिच, जानिए मामला
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयार हैं। 7 जून यानी आज भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे मुकाबला शुरू होगा। मगर इस बीच पिच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले इस मैच को लेकर 2 पिच तैयार की गई है। यह फैसला इंग्लैंड में चल रहे 'तेल प्रदर्शन' के चलते किया गया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
पहले जान लेते हैं क्या है ऑयल प्रदर्शन
इंग्लैंड में इस समय 'जस्ट स्टॉप ऑयल' नाम के प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके तहत प्रदर्शन कर रहे लोग इंग्लैंड सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का जमकर विरोध कर रहे हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को रद्द करे। ऐसा माना जा रहा है कि मैदान में मैच के दौरान लोग घुसपैठ कर अंदर आ सकते हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बस को रोक लिया गया
पिछले हफ्ते आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन लॉर्ड्स की ओर जा रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बस को प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया था। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तानों रोहित शर्मा और पैट कमिंस को इस पूरे मामले में विश्वास में लिया गया है। यह पूरा प्रदर्शन जलवायु परिवर्तन को देखते हुए किया जा रहा है। कमिंस ने कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी है और उन्हें लगता है कि सब अच्छे से होगा।
क्यों बनाई गई हैं 2 पिचें?
ऐसी संभावना है कि घुसपैठ करने वाले लोग पिच को खराब कर सकते हैं। दोनों टीमों को इस संभावित खतरे के बारे में बता दिया गया है। मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा भी दी जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस पूरे मामले पर कहा, "यह एक बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मैच है। ऐसे में हम सभी तरह की चीजों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम चाहते हैं कि फाइनल का नतीजा हर हाल में निकले।"
ICC ने बनाए नए नियम
यह पहला मौका है जब एक मैच के लिए 2 पिच बनाई गई है। ICC ने प्रदर्शन को देखते हुए नियम में बदलाव किए हैं। उन्होंने क्लॉज 6.4 को जोड़ा है। इसके तहत मैदानी अंपायर को अगर लगता है कि पिच पर खेल जारी रखना असुरक्षित या अनुचित है तो मैच को रोक देंगे और रेफरी को इस बारे में बताएंगे। इसके बाद सभी दोनों कप्तानों से बात करेंगे। यदि कप्तान तैयार हैं तो खेल फिर शुरू होगा।
पिच नहीं सही हुई तो मैच रद्द होगा
यदि कप्तान मैच शुरू करने के फैसले से सहमत नहीं होते हैं तो मौजूदा पिच को सही करने के बाद मैच फिर से शुरू हो सकता है। रेफरी को यह देखना होगा कि पिच को सही करते समय किसी एक टीम को फायदा न पहुंचे। पिच अगर सही नहीं होती है तो दूसरी पिच पर मुकाबला होगा। अगर दूसरी पिच पर मैच शुरू करना संभव नहीं है तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा।