Page Loader
WTC फाइनल: स्टीव स्मिथ की भारत के खिलाफ 5 यादगार टेस्ट पारियों के बारे में जानिए 
स्टीव स्मिथ ने WTC फाइनल की पहली पारी में शानदार शतक जमाया है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: स्टीव स्मिथ की भारत के खिलाफ 5 यादगार टेस्ट पारियों के बारे में जानिए 

Jun 08, 2023
08:09 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली पारी में 469 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 163 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ शानदार लय को बरकरार रखते हुए शतकीय पारी खेली। आइए स्मिथ की भारत के खिलाफ 5 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

WTC फाइनल, 2023 

ओवल टेस्ट में स्मिथ जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 71 रन के कुल स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 285 रन जोड़े। स्मिथ ने मैच में 45.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 268 गेंदों में 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 19 चौके भी जमाए।

रिपोर्ट

मेलबोर्न टेस्ट, 2015 

स्मिथ 2014-15 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान एक शानदार लय में थे। सीरीज में उनके 4 शतकों में से एक मेलबर्न में आया था। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अच्छी लय के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को जमकर छकाया था। उन्होंने 305 गेंदों में 192 रन की अहम पारी खेली थी। यह भारत के खिलाफ उनका अब तक का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी है।

रिपोर्ट

रांची टेस्ट, 2017 

साल 2017 में रांची टेस्ट के दौरान स्मिथ ने एक और सराहनीय पारी खेलते हुए अपनी योग्यता का परिचय दिया था। उस मैच में उन्होंने 361 गेंदों पर नाबाद 178 रन बनाए थे। स्पिन के अनुकूल पिच पर स्मिथ ने भारतीय स्पिनर्स की चुनौती को स्वीकार किया और दमदार तकनीक के सहारे लाजवाब पारी खेली थी। खास बात ये रही कि यह अभी भी भारत में टेस्ट में किसी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान द्वारा खेली गई सर्वोच्च पारी है।

रिपोर्ट

पुणे टेस्ट, 2017 

साल 2017 में ही भारत दौरे के दौरान स्मिथ ने पुणे टेस्ट यादगार पारी खेलते हुए टीम की जीत (333 रनों से) में बड़ा योगदान दिया था। वह एक ऐसी पिच थी जहां भारत दो पारियों में मिलाकर 250 रन नहीं बना सका था। स्मिथ ने तीसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने स्पिन लीजेंड रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का मजबूती से सामना किया करते हुए 202 गेंदों में 109 रन बनाए थे।

रिपोर्ट

सिडनी टेस्ट, 2021 

स्मिथ ने भारत के खिलाफ 2021 में सिडनी टेस्ट में एक नहीं बल्कि दो शानदार पारियां खेली थीं। उन्होंने पहली पारी में टिकाऊ पारी खेलते हुए 226 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए थे। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीसरी पारी में 167 गेंदों में 81 रन बनाकर फिर अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि, वह मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन स्मिथ की लाजवाब पारियों के लिए उसे आज भी याद किया जाता है।