WTC फाइनल: स्टीव स्मिथ का 'द ओवल' में लगभग 98 का है औसत, जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। यह खिताबी मुकाबला 7 जून से 'द ओवल' स्टेडियम में खेला जाना है, जहां स्मिथ के आंकड़े शानदार रहे हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। इस बीच स्मिथ के द ओवल में टेस्ट में किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
ओवल में स्मिथ का लगभग 98 का रहा है औसत
स्मिथ का द ओवल में जबरदस्त औसत रहा है। उन्होंने इस मैदान पर अपना पहला मैच 2013 में खेला था। यहां उन्होंने अब तक 3 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 5 पारियों में उन्होंने 97.75 की उम्दा औसत से 391 रन अपने नाम किए हैं। उनका इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 143 रन रहा है। उन्होंने ओवल में अपना आखिरी टेस्ट 2019 में खेला था। वह यहां पर टेस्ट में सबसे बेहतर औसत वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं।
स्मिथ ने ओवल में 5 पारियों में लगाए 2 शतक
स्मिथ ने द ओवल में 5 पारियों में 2 शतक लगाए हैं। उन्होंने 2013 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 241 गेंदों में नाबाद 138 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश टीम के ही खिलाफ 2015 में 143 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस मैदान पर 2 टेस्ट शतक लगाने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे। वह डॉन ब्रैडमैन, बिली मर्डोक, बिल पोंसफोर्ड, इयान चैपल और वॉरेन बार्डस्ले की सूची में शामिल हुए थे।
इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना स्मिथ को है पसंद
स्मिथ को इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना पसंद है। टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 59.55 की बेहतरीन औसत से 1,727 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज हैं। बता दें, इस सूची में शीर्ष पर ब्रैडमैन है, जिन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए 19 टेस्ट में 2,674 रन बनाए थे। ब्रैडमैन के बाद एलन बॉर्डर हैं, जिन्होंने यहां 2,082 रन बनाए थे।
बेमिसाल रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर
साल 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले स्मिथ ने 96 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें 59.80 की औसत से 8,792 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 30 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। वह जो रूट (10,948) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में रिकी पोंटिंग (13,378), बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) हैं।