WTC फाइनल: भारत के खिलाफ खेलेंगे स्कॉट बोलैंड, जानिए उनके आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 7 जून से खेला जाना है। इस मुकाबले से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनकी टीम की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड होंगे। बोलैंड इस समय शानदार फॉर्म में हैं। जोश हेजलवुड चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आइए बोलैंड के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है बोलैंड का करियर?
बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 13.42 की शानदार औसत से 28 विकेट झटके हैं। उन्होंने इस दौरान 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 का रहा है। बोलैंड ने 32 साल की उम्र में साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्यों मिला बोलैंड को मौका?
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड का खेला जाना तय माना जा रहा था, लेकिन चोट के कारण इस खिताबी मुकाबले से वह बाहर हो गए। हेजलवुड पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी चोट से परेशान रहे थे। ऐसे में कमिंस और मिचेल स्टार्क के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में बोलैंड को मौका मिला है। फाइनल में इन तीनों की जोड़ी देखने को मिल सकती है।
ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
बोलैंड को मौका मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की सूरत काफी हद तक साफ कर दी है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा होंगे। तीसरे स्थान पर मार्नस लाबुशेन नजर आ सकते हैं। चौथे स्थान पर स्टीव स्मिथ का खेलना तय है। पांचवें स्थान पर ट्रेविस हेड और छठे स्थान पर कैमरून ग्रीन होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी होंगे। गेंदबाजों में कमिस, स्टार्क, नाथन लियोन और बोलैंड को मौका मिलेगा।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में माइकल नेसर को मौका दिया गया है, लेकिन उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। इनके अलावा कैमरून ग्रीन भी तेज गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श और मैथ्यू रेनशॉ।