Page Loader
WTC फाइनल: स्कॉट बोलैंड ने भारत की दूसरी पारी में झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
भारत की दूसरी पारी में बोलैंड ने चटकाए 3 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: स्कॉट बोलैंड ने भारत की दूसरी पारी में झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 11, 2023
05:53 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। ओवल में खेले गए निर्णायक मुकाबले में जीत के लिए 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रन पर ढेर हो गई। भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 16 ओवर में 2.90 की इकॉनमी से 46 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

आंकड़े

बोलैंड ने आज दिया पहला झटका

बोलैंड ने शुभमन गिल को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया। गिल ने 19 गेंदों पर 18 रन बनाए। मुकाबले के 5वें दिन की शुरुआत में ही बोलैंड ने विराट कोहली का विकेट चटकाया। कोहली ने 78 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। इसके बाद बोलैंड ने रविंद्र जडेजा को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। जडेजा ने 2 गेंदों का सामना किया और वह खाता भी नहीं खोल सके।