टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: आखिरी दिन के लंच तक भारत ने गंवाए तीन विकेट, ऐसा रहा सेशन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के आखिरी दिन (रिजर्व डे) के लंच तक भारतीय टीम मुश्किलों में घिर गई है। पहले सेशन की समाप्ति तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 130/5 का स्कोर बना लिया है और 98 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस सेशन में भारतीय टीम ने 66 रन बनाए और अपने तीन विकेट गंवाए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं। एक नजर डालते हैं आज के खेल पर।
जैमिसन ने लिए बड़े विकेट
पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले काइल जैमिसन ने दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछे। उन्होंने आज शुरुआत में ही कप्तान कोहली को विकेट के पीछे वाटलिंग के हाथों कैच आउट करवाया। कोहली 13 रन बनाकर 71 के स्कोर पर आउट हुए। उसके ठीक बाद 72 के टीम स्कोर पर पुजारा को जैमिसन ने अपना दूसरा शिकार बनाया। पुजारा 15 रन बनाकर स्लिप में कैच आउट हुए।
पांचवे विकेट के रूप में में आउट हुए रहाणे
कोहली और पुजारा के पवेलियन लौटने के बाद ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। कीवी खिलाड़ियों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने रहाणे पांचवे विकेट के रूप में 109 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर वाटलिंग के हाथों कैच आउट करवाया। पंत और रहाणे के बीच पांचवे विकेट के लिए 37 रन जोड़े।
पंत ने दिखाया आक्रामक खेल
एक तरफ से लगातार भारतीय बल्लेबाजों ने अपने विकेट खोए लेकिन दूसरे छोर से पंत ने आक्रामक रुख अपनाकर रखा। इस बीच उन्हें टिम साउथी से एक जीवदान भी मिला उन्होंने कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ चार शानदार चौके लगाए। 28 रन बनाकर फिलहाल इस पारी में पंत भारतीय टीम के दूसरे शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं। वह जडेजा के साथ मिलकर भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने का प्रयास कर रहे हैं।