LOADING...
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: पहले सेशन में तीन विकेट चटकाकर भारत की शानदार वापसी
लंच तक न्यूजीलैंड ने गंवाए कुल पांच विकेट

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: पहले सेशन में तीन विकेट चटकाकर भारत की शानदार वापसी

Jun 22, 2021
06:06 pm

क्या है खबर?

साउथैम्पटन में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पांचवे दिन के लंच तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 135/5 का स्कोर बना लिया है। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी के आधार पर 82 रनों से पीछे है। लंच तक क्रीज पर केन विलियमसन (19) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (0) सुरक्षित हैं। पहले सत्र में मोहम्मद शमी ने दो जबकि इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया। आइए अब तक के खेल पर एक नजर डालते हैं।

जानकारी

बारिश के खलल के चलते देरी से शुरू हुआ आज का खेल

बारिश के खलल के कारण पहले सत्र में आज का खेल देरी से शुरू हुआ था। हालांकि, अब संभावना यह है कि बचे हुए खेल में मौसम का प्रभाव नहीं पड़ेगा। आज के खेल के लिए अधिकतम 91 ओवर निर्धारित किए गए हैं।

शमी

शमी ने किया टेलर का शिकार

कल के नाबाद बल्लेबाज केन विलियमसन और रॉस टेलर ने आज संभलकर बल्लेबाजी की। मैच के पहले घंटे में न्यूजीलैंड ने 12 ओवरों में बल्लेबाजी की और सिर्फ 16 रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अनुभवी टेलर गलती कर बैठे। मोहम्मद शमी की गेंद पर टेलर 11 रन बनाकर आउट हुए। वह 128 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।

जानकारी

न्यूजीलैंड से 18,000 रन बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने टेलर

टेलर न्यूजीलैंड की ओर से 18,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह मौजूदा बल्लेबाजों में विराट कोहली और क्रिस गेल के बाद इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं।

इशांत

इशांत ने लिया निकोलस का विकेट

टेलर के आउट होने के बाद अगले बल्लेबाज हेनरी निकोलस बल्लेबाजी के लिए आए, जिन पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने दबाव बरकरार रखा। भारतीय तेज गेंदबाजों के लगातार कठिन सवालों के बीच निकोलस ज्यादा देर टिक नहीं सके। वह इशांत शर्मा की गेंद पर दूसरे स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा के हाथों में कैच दे बैठे। निकोलस ने 23 गेंदों का सामना किया और सात रन बनाए।

शमी

शमी ने किया आज का दूसरा शिकार

लंच से ठीक पहले शमी ने टीम को एक और सफलता दिलवाकर भारत की मैच में वापसी करवा दी। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग को पारी के 71वें ओवर में बोल्ड कर दिया। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे वाटलिंग एक रन बनाकर 135 के टीम स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद कप्तान विलियमसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।