
WTC फाइनल: नाथन लियोन ने इंग्लैंड में 45 तो अश्विन ने झटके 18 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा।
इसमें सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर नाथन लियोन और भारतीय स्टार रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं।
लियोन ने इंग्लैंड में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 25 पारियों में उन्होंने 31.62 की औसत और 2.85 की इकॉनमी से 45 विकेट चटकाए हैं।
आंकड़े
लियोन ने भारत के खिलाफ लिए 116 विकेट
अश्विन ने इंग्लैंड में 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.11 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.36 की औसत से 114 विकेट लिए हैं। वह 7 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
दूसरी ओर लियोन ने भारत के खिलाफ 26 टेस्ट खेलकर 32.40 की शानदार औसत से 116 विकेट झटके हैं। वह 9 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।