WTC फाइनल: नाथन लियोन ने भारत की दूसरी पारी में चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। चौथी पारी में 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम लंच से पहले ही 234 रन पर सिमट गई। कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 15.3 ओवर में 2.60 की इकॉनमी से 41 रन देकर 4 विकेट लिए।
लियोन ने इन बल्लेबाजों को किया आउट
लियोन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को LBW आउट किया। रोहित ने 60 गेंदों पर 43 रन बनाए। इसके बाद लियोन ने शार्दुल ठाकुर को LBW आउट किया। ठाकुर ने 5 गेंदों का सामना किया और वह खाता भी नहीं खोल सके। 62वें ओवर में लियोन ने श्रीकर भरत को कॉट एंड बोल्ड किया। भरत ने 41 गेंदों पर 23 रन बनाए। 64वें ओवर में लियोन ने मोहम्मद सिराज को पवेलियन भेजा। सिराज ने 1 रन बनाया।