WTC फाइनल: कौन हैं माइकल नेसर, जिन्हें हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिला मौका?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 'द ओवल' में होना है। इससे पहले ही बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण इस खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में माइकल नेसर को चुना गया है। आइए नेसर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नेसर ने काउंटी चैंपियनशिप में किया अच्छा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बताया कि नेसर के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका मिला है। बेली ने कहा, "नेसर का काउंटी का फॉर्म अच्छा रहा है। उनको टीम में शामिल करने से हमारी तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलेगी।" बता दें कि नेसर ने काउंटी चैंपियनशिप में ग्लेमोर्गन की ओर से 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 25.63 की औसत के साथ 19 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया से 2 टेस्ट खेल चुके हैं नेसर
नेसर अब तक 2 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2021 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें कप्तान कमिंस के कोरोना के कारण टीम से बाहर होने के कारण डेब्यू का मौका मिला था। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर, 2022 में खेला था। वह 2 वनडे मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2 ही विकेट लिए थे।
दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए हैं नेसर
नेसर का जन्म 29 मार्च, 1990 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। वह जब 10 साल के थे, तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जा बसा। क्वींसलैंड की ओर से उन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरुआत की और शेफील्ड शील्ड 2017-18 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसी दौरान उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्हें 2018 में अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय खेलने का मौका मिला था।
फर्स्ट क्लास करियर में 347 विकेट ले चुके हैं नेसर
भले ही 33 वर्षीय नेसर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं, लेकिन उनका फर्स्ट-क्लास करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 96 फर्स्ट-क्लास मैचों में 23.56 की औसत से 347 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने वाले नेसर ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 26.78 की औसत और 3 शतकों की मदद से 3,080 रन बनाए हैं।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौजूद हैं ये गेंदबाज
नेसर के अलावा ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड के रूप में तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इनके अलावा कैमरून ग्रीन भी तेज गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श और मैथ्यू रेनशॉ।