
WTC फाइनल: जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, दिलचस्प आंकड़े और अन्य अहम जानकारी
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होना है। यह खिताबी मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान में खेला जाएगा।
गत उपविजेता भारत इस बार अपना पहला खिताब जीतने का प्रयास करेगी, वहीं पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
इस बीच फाइनल से जुड़ी दोनों टीमें, आंकड़े और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के पास अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण हैं। कमिंस के अलावा कंगारू टीम के पास जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन जैसे दिग्गज गेंदबाज मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैथ्यू रेनशॉ।
भारत
मजबूत नजर आ रही है भारतीय टीम
WTC फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 106 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 44 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 32 टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की है। इनके अलावा 1 टेस्ट टाई पर समाप्त हुआ है और 29 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मार्च 2023 को खेला गया था, जो ड्रा रहा था।
भारतीय खिलाड़ी
इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है कमाल
दोनों देशों के बीच सर्वाधिक टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। पूर्व महान बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 पारियों में 3,630 रन बनाए हैं।
भारत की मौजूदा टीम में से चेतेश्वर पुजारा ने कंगारू टीम के विरुद्ध 50.82 की औसत से 2,033 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ 1,979 रन (औसत- 48.26) बनाए हैं।
गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः 114 और 85 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन वाले ऑस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग (2,555) हैं।
ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम से स्टीव स्मिथ ने भारत के विरुद्ध 65.06 की औसत से 1,887 रन बनाए हैं, जिसमें 192 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक शामिल हैं।
दिग्गज गेंदबाज नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ 26 टेस्ट में 116 विकेट लिए हैं।
इनके अलावा जोश हेजलवुड ने 51 और कमिंस ने 46 विकेट लिए हुए हैं।