
WTC फाइनल: कगिसो रबाडा का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 11 जून से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। ऐसे में वह हर हाल में इस ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में कैसे हैं रबाडा के आंकड़े?
फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैदान पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यहां 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 19.38 की उम्दा औसत के साथ 13 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/52 का रहा है। 15 विकेट के साथ पहले स्थान पर मोर्ने मोर्कल हैं। इंग्लैंड की धरती पर रबाडा ने 6 मुकाबलों में 26.06 की औसत से 30 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहा है रबाडा का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रबाडा ने अपना टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 23.08 की शानदार औसत के साथ 49 विकेट झटके हैं। रबाडा ने इस दौरान 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/54 का रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट 66 विकेट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।
चक्र
WTC 2023-25 के चक्र में रबाडा के आंकड़े
रबाडा WTC 2023-25 चक्र में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस चक्र में 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 20 पारियों में 19.97 की शानदार औसत के साथ 47 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/46 का रहा है। रबाडा के बाद इस चक्र में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट (40) स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने लिए हैं।
करियर
रबाडा के टेस्ट करियर पर एक नजर
रबाडा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 70 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 128 पारियों में 22 की उम्दा औसत के साथ 327 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस खिलाड़ी ने 14 बार 4 विकेट हॉल और 16 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/112 का रहा है। 2025 में रबाडा ने 1 टेस्ट मैच खेला है और 6 विकेट झटके हैं।