Page Loader
WTC फाइनल, दूसरा दिन: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रन बनाकर ऑलआउट, हेड-स्मिथ ने जमाए शतक
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने छठा टेस्ट शतक जमाया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल, दूसरा दिन: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रन बनाकर ऑलआउट, हेड-स्मिथ ने जमाए शतक

Jun 08, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 'द ओवल' के मैदान पर आमने-सामने हैं। टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली पारी में 469 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड सर्वाधिक 163 रन बनाने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ भारत की ओर से मोहम्मद सिराज 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

पहली पारी में ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी 

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 2 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में गिरा था। इसके बाद टीम ने संभलकर खेलते हुए रन बनाए। 71 और 76 के स्कोर पर क्रमशः डेविड वार्नर (43) और मार्नस लाबुशेन (26) के आउट होने से टीम लड़खड़ाई। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने बागडोर संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। स्मिथ और हेड ने चौथे विकेट के लिए 408 गेंदों में 285 रन जोड़ते हुए शानदार बल्लेबाजी की।

रिपोर्ट

ट्रेविस हेड ने जमाया छठा टेस्ट शतक, भारत के खिलाफ पहला 

हेड ने इस मुकाबले में तेजी से रन बटोरते हुए मैच में अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया। 29 साल के हेड ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाते हुए लाजवाब पारी खेली। भारत के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट शतक रहा। उन्होंने मैच में 93.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों में 163 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 1 छक्का जमाया।

रिपोर्ट

स्मिथ ने जमाया 31वां टेस्ट शतक, भारत के खिलाफ 9वां 

अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ ने हेड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया पारी को सूझबूझ के साथ आगे बढ़ाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जमाया और इसके लिए उन्होंने 229 गेंदें खेलीं। यह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ यह उनका 9वां टेस्ट शतक रहा। स्मिथ ने मैच में 45.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 268 गेंदों में 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने दर्शनीय 19 चौके भी जमाए।

रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान बने ये रिकॉर्ड्स 

हेड ने WTC फाइनल में पहला शतक और सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। इस मैच से पूर्व WTC फाइनल सबसे बड़ी पारी न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (54) के नाम थी। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मैथ्यू हेडन (30) को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक (9) जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

रिपोर्ट

दूसरे दिन लय में लौटे भारतीय गेंदबाज 

पहले दिन विकेटों के लिए तरसते हुए दिखाई देने वाले भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन रंग में लौटते हुए दिखे। पहले दिन पूरे संघर्ष के बाद भारत केवल 3 विकेट ही हासिल कर पाया था। गुरुवार को सिराज ने हेड को आउट करते हुए भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए लाबुशेन और कैमरून ग्रीन को शिकार बनाया। शार्दुल ठाकुर ने स्मिथ को बोल्ड करते हुए टीम को राहत दिलाई।