WTC फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगी टेस्ट गदा, जानिए कैसे होता है इसका निर्माण
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला आज लंदन के ओवल स्टेडियम में शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मैच को जीतने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से ट्रॉफी दी जाएगी। इस ट्रॉफी को टेस्ट गदा भी कहते हैं। पहले इसे टेस्ट रैकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दिया जाता था। आइए जानते है कि यह ट्रॉफी कैसे बनती है।
पहली बार कब बनी थी टेस्ट गदा?
टेस्ट गदा को पहली बार साल 2000 में विश्व प्रसिद्ध ट्रॉफी डिजाइनर थॉमस लिटे द्वारा डिजाइन किया गया था। इसके बाद साल 2021 में थॉमस लाइटे की लंदन स्थित चांदी की वर्कशॉप में इसे हस्तकला के द्वारा तैयार किया गया। WTC फाइनल से पहले पुरुषों की ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को यह गदा सौंपी गई थी। इसके बाद जब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहली बार WTC फाइनल जीता तो टेस्ट गदा उन्हें दे दी गई।
किससे बनी है टेस्ट गदा?
टेस्ट गदा असली चांदी और सोने की प्लेटों से बनाई गई है। इसका पूरा आधार नरम लकड़ी से बना है। टेस्ट गदा का लंबा हैंडल सफलता का प्रतीक है। यह एक क्रिकेट स्टंप के रूप में दिखती है। इसके चारों ओर चांदी का पानी चढ़ाया गया है, लेकिन जो चीज सबका ध्यान आकर्षित करती है वह टेस्ट गदा का शीर्ष है, जिस पर पूरे विश्व का मानचित्र है। इसके साथ ही सोने की परत वाली एक क्रिकेट गेंद भी है।
टेस्ट गदा बनाने की प्रेरणा कहां से मिली?
लक्जरी अंग्रेजी ट्रॉफी निर्माता थॉमस लाइटे के संस्थापक केविन बेकर के अनुसार, यह क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय पहुंच और WTC का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "डिजाइन को प्रेरित करने वाले क्षणों में से एक यह था कि मैं एक क्रिकेट मैच देख रहा था। जीत के बाद एक क्रिकेटर को मैंने स्टंप लेते हुए देखा और वह स्टंप को ऊपर लहरा रहा था। मैंने तभी सोच लिया था कि मैं अन्य ट्रॉफी से कुछ अलग बनाऊंगा और देखिए ऐसा हो गया।"
8 लोग मिलकर बनाते हैं टेस्ट गदा
ट्रॉफी बनाने वाले एक अन्य सदस्य ली बूल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,"मैंने दुनिया भर में बहुत सी ट्राफियां बनाई हैं, लेकिन जब मैं WTC फाइनल का गदा देखता हूं तो मुझे गर्व की अनुभूति होती है। मैंने हमेशा इस काम का लुत्फ उठाया है और मुझे ऐसी चीजें बनाना बहुत पसंद है। टेस्ट गदा बहुत प्रभावशाली दिखती है।" बता दें कि टेस्ट गदा को 8 लोगों के द्वारा तैयार किया जाता है।