WTC फाइनल: रविंद्र जडेजा ने 2019 से अपनी बल्लेबाजी में किया है कमाल, जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों की पारी खेली। एक तरफ भारतीय शीर्षक्रम ने पूरी तरह से निराश किया तो दूसरी तरफ जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ आकर्षक शॉट लगाए। पिछले कुछ सालों में जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में निरंतर रन बनाए हैं। आइए इस बीच उनके 2019 से अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही जडेजा की पारी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारत की खराब शुरुआत रही। जब भारतीय टीम ने 71 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए थे, तब जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए। उन्हें दूसरे छोर से अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर 71 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जडेजा 51 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 48 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए।
2019 से बल्ले से कमाल कर रहे हैं जडेजा
2019 की शुरुआत के बाद से जडेजा ने 25 टेस्ट में 43.40 की औसत से 1,302 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 9 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। इस अवधि में कम से कम 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में केवल रोहित शर्मा (51.68) और ऋषभ पंत (45.63) का औसत उनसे अधिक है। बाएं हाथ के स्पिनर ने इस अवधि में 26.34 की औसत से 75 विकेट भी लिए हैं।
निचले क्रम में सफल हुए हैं जडेजा
2019 के बाद से जडेजा के 1,196 टेस्ट रन छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। केवल लिटन दास (1,459), निरोशन डिकवेला (1,269) और जोस बटलर (1,197) ने इस अवधि में इतने निचले क्रम में उनसे अधिक रन बनाए हुए हैं। जडेजा का 49.83 का औसत 2019 के बाद से छठे या उससे निचले क्रम पर कम से कम 600 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक है।
विश्व स्तरीय ऑलराउंडर साबित हुए हैं जडेजा
जडेजा ने 2019 के बाद से 75 टेस्ट विकेट भी लिए हैं। बेन स्टोक्स (2,746 रन और 77 विकेट) और जेसन होल्डर (1,190 रन और 69 विकेट) इस अवधि में 1,000 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले अन्य ऑलराउंडर हैं। हालांकि, जडेजा की बल्लेबाजी (43.40) और गेंदबाजी (26.34) का औसत स्टोक्स और होल्डर से बेहतर है। उन्होंने इस अवधि में 3 पारियों में कम से कम 5 विकेट लिए हैं।
शानदार चल रहा है जडेजा का टेस्ट करियर
अपना 65वां टेस्ट खेल रहे जडेजा ने बल्ले से 36.08 की औसत से 2,706 रन और गेंदबाजी में 24.34 की औसत से 265 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। वह गेंदबाजी में 12 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले टेस्ट में 2,500 रनों के साथ-साथ 250 विकेट लेने वाले अन्य भारतीय ऑलराउंडर हैं।