WTC फाइनल, तीसरा दिन: चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया को लगा शुरुआती झटका, ऐसा रहा दूसरा सत्र
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आज तीसरा दिन है। चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 13 और मार्नस लाबुशेन 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर (1) के रूप में पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने उन्हें श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया।
296 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी
तीसरे दिन भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई। अजिंक्य रहाणे ने 89, शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 173 रनों की बढ़त हासिल की। कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। तीसरे की शुरुआत में भारत को केएस भरत के रूप में छठा झटका लगा। इसके बाद रहाणे और ठाकुर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 7वें विकेट लिए 109 रनों की साझेदारी हुई।