
WTC फाइनल: डेविड वार्नर का भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की सफलता काफी हद तक अनुभवी डेविड वार्नर की फॉर्म पर निर्भर करेगी।
वार्नर पारी की शुरुआत में ही तेजी से रन बनाते हुए विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं।
आइए वार्नर के भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
वार्नर बनाम रविचंद्रन अश्विन
वार्नर भले ही गेंदबाजों के लिए भय का दूसरा नाम हों लेकिन रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ वह अक्सर दबाव में ही रहते हैं।
वार्नर 20 पारियों में अश्विन के खिलाफ 17.63 की साधारण औसत और 45.32 की स्ट्राइक रेट से 194 रन ही बना पाए हैं।
भारतीय गेंदबाज की 428 गेंदों में से 328 पर वार्नर कोई रन नहीं बना पाए। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने वार्नर को 20 पारियों में से 11 बार आउट किया है।
रिपोर्ट
वार्नर बनाम रविंद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वार्नर के बीच आगामी फाइनल मुकाबले में रोचक टकराव होने की उम्मीद है।
जडेजा के खिलाफ वार्नर 9 टेस्ट पारियों में 14.75 की साधारण औसत और 66.29 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बना पाए हैं।
वार्नर अब तक भारतीय स्पिनर के खिलाफ एक भी छक्का नहीं जमा पाए हैं। जडेजा इस ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को अब तक 4 बार आउट कर हावी रहे हैं।
रिपोर्ट
वार्नर बनाम उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव और वार्नर के बीच भी टेस्ट मैचों में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने मिली है।
उमेश और बाएं हाथ के कंगारू बल्लेबाज वार्नर 14 पारियों में एक-दूसरे से आमने-सामने हुए हैं।
उन्होंने 30.00 की बल्लेबाजी औसत और 113.20 की स्ट्राइक रेट से उमेश के खिलाफ 180 रन बनाए हैं।
दाएं हाथ के गेंदबाज उमेश ने वार्नर को टेस्ट में 6 बार आउट करने में कामयाब रहे हैं।
रिपोर्ट
वार्नर बनाम मोहम्मद शमी
36 साल के अनुभवी बल्लेबाज वार्नर और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी WTC फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करते हुए नजर आ सकते हैं।
वार्नर ने शमी के खिलाफ 7 पारियों में 40.50 की बल्लेबाजी औसत 81.00 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं।
शमी ने टेस्ट क्रिकेट में वार्नर को 2 बार आउट करने में सफलता पाई है। आगामी मैच में शमी वार्नर को चुनौती देते नजर आएंगे।
रिपोर्ट
वार्नर बनाम भारत
वार्नर ने भारत के खिलाफ वर्ष 2011 से 2023 तक कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं।
37 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वार्नर ने 31.72 की औसत और 67.43 की स्ट्राइक रेट से 1,174 रन बनाए हैं।
180 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं।
वह भारत के खिलाफ अब तक 146 चौके औ र 10 छक्के भी जमा चुके हैं।