WTC फाइनल: शुभमन गिल के 'कैच आउट' होने पर छिड़ा विवाद, जानिए पूरा मामला
क्रिकेट और विवादों का पुराना नाता है। वर्तमान में जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भी इससे अछूता नहीं रहा है। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को विवादास्पद आउट देने से माहौल काफी गरमा गया है। क्रिकेट फैंस गिल को आउट देने से नाराज दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि द ओवल टेस्ट में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला है। आइए इस मामले पर विस्तार से प्रकाश डालते हैं।
कैसे हुई विवाद की शुरुआत?
दरअसल, भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की एक फुल लेंग्थ गेंद गिल के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई। थर्ड मैन पर खड़े कैमरून ग्रीन ने बाईं ओर डाइव लगाकर विवादास्पद कैच पकड़ा। इस बीच गिल मैदान पर डटे रहे। मैदानी अंपायर ने टीवी अंपायर को कैच की सत्यता जानने के लिए अपील की। टीवी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो संदेह का लाभ गेंदबाज को देते हुए गिल को आउट करार दे दिया।
टीवी रिप्ले में दिखा कुछ और नजारा
टीवी रिप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद ने जमीन को छू लिया था, लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने गिल को आउट दे दिया। गिल को आउट देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी खासे उखड़े हुए नजर आए। उन्होंने मैदानी अंपायर के समक्ष अपनी नाराजगी भी प्रकट की। क्रिकेट फैंस समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अंपायर के फैसले पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है।
गिल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया कटाक्ष
गिल मैदान में तो अंपायर के सामने बेबस नजर आए और उन्हें फैसले का सम्मान करते हुए बाहर जाना पड़ा। हालांकि, उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाई। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें ग्रीन को कैच लेते हुए दिखाया गया। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद ने जमीन को छू लिया था। गिल ने तस्वीर के साथ एक निराशा प्रकट करते हुए इमोजी भी लगाई थी।
यहां देखें गिल का ट्वीट
विवाद छिड़ने पर ग्रीन ने दी ये सफाई
चौथे दिन स्टंप के बाद जब ग्रीन प्रैस कॉन्फेंस के लिए आए तो उस कैच को लेकर उन पर सवालों की बौछार शुरू हो गई। उन्होंने इस बारे में सफाई देते हुए कहा, "उस समय मुझे निश्चित रूप से लगा कि मैंने कैच पकड़ लिया है। मैंने सोचा था कि यह एक क्लीन कैच था और मैंने इसे हवा में उछाल दिया। स्पष्ट रूप से मुझे उसमें कोई संदेह नजर नहीं आया।"
कैच को लेकर क्या है ICC का नियम?
कैच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नियम पूरी तरह से स्पष्ट है। ICC के नियम के मुताबिक, कैच लेते वक्त अगर गेंद क्षेत्ररक्षक के हाथों में तो उसका हाथ भले ही जमीन को छू रहा हो उसे वैध माना जाएगा। इसके अलावा गेंद शरीर के किसी हिस्से से चिपक जाए या फंस जाए तो भी उसे कैच माना जाएगा। अगर गेंद जमीन को छू जाती है तो बल्लेबाज को आउट नहीं माना जाएगा।