WTC फाइनल: रोहित शर्मा के लिए खास है खिताबी मुकाबला, जानिए रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आपस में भिड़ रही हैं।
यह मुकाबला कई लिहाज से खास है। लंदन के 'द ओवल' में खेला जा रहा मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 50वां मुकाबला है।
रोहित इस मुकाबले को जीतकर यादगार बनाने का हरसंभवन प्रयास करना चाहेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंची है।
आइए रोहित के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
कहां-कहां कैसा खेले रोहित?
रोहित ने 49 टेस्ट मैचों में 45.66 की औसत से 3,379 रन बनाए हैं। उन्होंने 212 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 9 शतक और 14 अर्द्धशतक जमाए हैं।
घर से बाहर खेले गए 24 टेस्ट मैचों में रोहित ने 31.26 की औसत से 1,313 रन बनाए हैं। भारतीय सरजमीं पर रोहित ने 24 मैचों में 66.73 की औसत से 2,002 रन बनाए हैं।
तटस्थ स्थान पर खेले गए 1 मैच में उन्होंने 32.00 की औसत से 64 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के टेस्ट आंकड़े
रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 34.21 की औसत से 650 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं।
ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 31.38 की औसत से 408 रन बनाए हैं। भारत में 40.33 की औसत से 242 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड में इस बल्लेबाज ने 42.36 की औसत से 466 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं।
रिपोर्ट
बतौर बल्लेबाज और कप्तान रोहित का टेस्ट में प्रदर्शन
भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद से रोहित के टेस्ट औसत में सुधार हुआ है।
इससे पहले उन्होंने 43 मैचों में 46.87 की औसत से 3047 रन बनाए थे।
बतौर टेस्ट कप्तान रोहित ने 7 मैचों में 36.88 की औसत से 332 रन बनाए हैं।
120 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक जमाया है। 9 पारियों में बल्लेबाजी करने के बाद उनका स्ट्राइक रेट 60.69 का है।
रिपोर्ट
सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के आंकड़े
रोहित ने टेस्ट में टीम की जरूरत के हिसाब से विभिन्न नंबर्स पर बल्लेबाजी की है।
टेस्ट में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 24 मैचों में 52.76 की औसत से 1,794 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने निचले क्रम में छठे स्थान पर भी बल्लेबाजी की है जहां उन्होंने 54.57 की औसत से 1,037 रन बनाए हैं। उन्होंने छठे स्थान पर 3 शतक और 6 अर्द्धशतक जमाए हैं।
रिपोर्ट
कमिंस भी खेल रहे हैं 50वां टेस्ट मैच
कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 21.50 की औसत से 217 विकेट लिए हैं। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उपयोगी रन भी बनाए हैं।
उन्होंने लगभग 16.00 की औसत से 924 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 6/27 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 12 टेस्ट में 46 विकेट लिए हैं।
घरेलू मैदानों पर कमिंस ने 28 मैचों में 6/23 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 128 विकेट लिए हैं।