WTC फाइनल: चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। इस फाइनल मैच में पुजारा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। ऐसे में आइए उनके ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
बेमिसाल रहा है पुजारा का टेस्ट करियर
पुजारा का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 102 टेस्ट खेले, जिसमें लगभग 44 की औसत से 7,154 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 206 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 19 शतक और 35 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने 3 दोहरे शतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्होंने 456 चौके और 16 छक्के लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा को पसंद है बल्लेबाजी करना
पुजारा को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 24 टेस्ट खेले, जिसकी 43 पारियों में 50.82 की औसत के साथ 2,033 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 5 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 39 मुकाबलों में 3,630 रन बनाए हैं।
पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन
टेस्ट में पुजारा और पैट कमिंस का आमना-सामना 17 पारियों में हुआ है। इस बीच पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ 172 रन बनाए हैं और 7 बार उनका शिकार बने हैं। पुजारा ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ 23 पारियों में 238 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 2 बार आउट हुए हैं। जोश हेजलवुड के विरुद्ध पुजारा ने 22 पारियों में 238 रन बनाए है। इस बीच 6 मौकों पर हेजलवुड ने उनका विकेट लिया है।
पुजारा का WTC के दूसरे चक्र में प्रदर्शन
WTC के दूसरे चक्र में पुजारा अपने नाम के अनरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने इस चक्र में 16 टेस्ट खेले, जिसमें 32.85 की औसत के साथ 887 रन बनाए। इस बीच वह सिर्फ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगा सके हैं। WTC का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाना है। इंग्लिश परिस्थितियों में पुजारा को बल्लेबाजी करने में कठिनाई होती है। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अब तक 15 टेस्ट में 29.60 की औसत से 829 रन बनाए हैं।