रविचंद्रन अश्विन बनाम रविंद्र जडेजा: एशिया के बाहर दोनों खिलाड़ियों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में भिड़ने के लिए तैयार है। यह खिताबी मुकाबला 7 जून से होना है, जिसमें भारतीय टीम के सामने प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप देने की चुनौती होगी। भारत अगर 4 तेज गेंदबाज उतारने का फैसला करता है तो सम्भवतः रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से कोई एक ही खेल पाएगा। यहां हम उनके एशिया से बाहर खेले गए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
एशिया के बाहर दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन
एशिया के बाहर टेस्ट में गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन ने जडेजा से बेहतर प्रदर्शन किया है। अश्विन ने एशिया के बाहर खेलते हुए 28 टेस्ट में 87 विकेट लिए हैं, जबकि जडेजा के नाम 22 टेस्ट में 57 विकेट हैं। इन मुकाबलों में दोनों गेंदबाजों का औसत लगभग 36 का रहा है। इस बीच अश्विन ने 2 बार और जडेजा ने 1 बार पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
एशिया से बाहर जडेजा का बेहतर रहा है औसत
अश्विन और जडेजा पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ये खिलाड़ी निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर कई मौकों पर भारत के लिए संकटमोचक बने हैं। अश्विन ने एशिया से बाहर खेलते हुए 24.56 की औसत से 1,081 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। जडेजा ने इन टेस्ट मैचों में 29.72 की औसत से 981 रन बनाए हैं। उन्होंने इन मैचों में 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।
इंग्लैंड में कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन?
इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में अश्विन ने 7 मैचों में 28.11 की गेंदबाजी औसत से 18 विकेट लिए हैं। बल्ले से उन्होंने 23.72 की औसत के साथ 261 रन बनाए हैं। जडेजा ने इंग्लैंड में 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 46.08 की औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं। उन्होंने इन मैचों में 29.7 की औसत से 594 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं।
शानदार रहा है दोनों का अंतरराष्ट्रीय करियर
अश्विन ने 92 टेस्ट में 23.93 की औसत से 474 विकेट लिए हैं। वह 7 बार टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 26.97 की औसत और 5 शतकों की मदद से 3,129 रन बनाए हैं। जडेजा ने 64 टेस्ट में 35.91 की औसत से 2658 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 24.22 की औसत से 264 विकेट लिए हैं।