WTC फाइनल: अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 100 कैच, जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 'द ओवल' मैदान पर आमने-सामने हैं। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली पारी में 469 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पैट कमिंस के रूप में कंगारू टीम का आखिरी विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने कमिंस का कैच लपका। उन्होंने 34 गेंदों पर 9 रन बनाए। इसके साथ ही रहाणे ने टेस्ट में अपने 100 कैच पूरे कर लिए।
ऐसा करने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बने रहाणे
रहाणे टेस्ट में 100 कैच पूरे करने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए टेस्ट में फील्डिंग के दौरान सर्वाधिक कैच पकड़ने वालों की सूची में राहुल द्रविड़ (209) शीर्ष पर हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण हैं, जिन्होंने 135 कैच पकड़े हैं। तीसरे पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (115), चौथे पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (109), 5वें सुनील गावस्कर (108) और छठे पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (105) हैं।