WTC फाइनल: अजिंक्य रहाणे टेस्ट में 5,000 रन पूरे करने के हैं करीब, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अजिंक्य रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन पर भरोसा जताया, जिस पर वह खरे उतरे। IPL के सफल अभियान के बाद अब रहाणे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन पूरे करने के करीब हैं। आइए उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें रहाणे हासिल कर सकते हैं।
5000 टेस्ट रन वाले 12वें भारतीय बनने की कगार पर हैं रहाणे
रहाणे टेस्ट में भारत के मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक 82 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 39.52 की औसत से 4,931 रन बनाए हैं। वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 5,000 से अधिक रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं। रनों की सूची में रहाणे पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव (5,248) को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच रहे हैं।
विदेशों में लगा सकते हैं अपना नौवां टेस्ट शतक
रहाणे ने अपने टेस्ट करियर कुल 12 शतक लगाए हैं, जिसमें से 8 उन्होंने विदेशों में बनाए हैं। इंग्लैंड में एक और शतक लगाकर वह सौरव गांगुली (8) को पीछे छोड़ देंगे। इसके साथ ही रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मोहिंदर अमरनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण (सभी के 9-9 शतक) के बराबर शतक (विदेशों में) लगाने वाले भारतीय बन जाएंगे। विशेष रूप से, रहाणे ने 2020-21 बॉक्सिंग-डे टेस्ट के बाद से शतक नहीं बनाया है।
विदेशों में अपने 50 टेस्ट खेलने के करीब हैं रहाणे
रहाणे को विदेशी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना पसंद हैं। वह भारत की ओर से विदेशों में 50 टेस्ट मैच खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे। रहाणे ने अब तक विदेशी धरती पर 49 टेस्ट मैचों में 3,223 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ घरेलू टेस्ट में पूर्व भारतीय उपकप्तान ने 32 मैचों में 1,644 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि विदेशी टेस्ट में उनका औसत (40.28), घरेलू टेस्ट (35.73) से बेहतर है।
टेस्ट में अपने 100 कैच पूरे कर लेंगे रहाणे
रहाणे बल्लेबाजी के अलावा स्लिप कैचिंग के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 99 कैच लपके हैं और वह अपने 100 कैच पूरे कर सकते हैं। केवल राहुल द्रविड़ (209), लक्ष्मण (135), सचिन तेंदुलकर (115), विराट कोहली (109), सुनील गावस्कर (108) और अजहरुद्दीन (105) ने भारत (टेस्ट) के लिए 100 या अधिक कैच लिए हैं। रहाणे एक टेस्ट में सर्वाधिक 8 कैच (श्रीलंका के खिलाफ, 2015) लेने वाले खिलाड़ी (विकेटकीपर को छोड़कर) हैं ।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे का लगभग 38 का रहा है औसत
भारत 7 जून से ओवल में WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ रहाणे ने 1,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1,090 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।