LOADING...
WTC फाइनल 2025: दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह 
दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया गया है (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

WTC फाइनल 2025: दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह 

May 13, 2025
04:14 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। 11 जून को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ यह फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। लुंगी एनगिडी की टीम में वापसी हुई है। वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

टीम 

ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 

दक्षिण अफ्रीका की टीम पर एक नजर: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ए़डेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेर्रेने (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी और डेन पैटरसन। तेज गेंदबाज रबाडा ने मनोरंजक ड्रग लिया था, जिस कारण उनका परीक्षण सकारात्मक पाया गया था। उन्हें एक महीने के लिए निलंबन झेलना पड़ा था, अब उपचार कार्यक्रम के बाद ICC ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है।

फाइनल

WTC चक्र में ऐसा रहा था दोनों टीमों का प्रदर्शन 

दक्षिण अफ्रीका की टीम 12 मैचों में (8 जीत और 3 हार) 69.44 प्रतिशत अंकों के साथ पहली बार WTC फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। यह टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर थी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17 मैचों में (11 जीत और 4 हार) 63.73 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया था। उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की थी।

बल्लेबाजी

ऐसा रहेगा दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम 

दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष क्रम बल्लेबाजी में जोरजी, रिकेल्टन और मार्करम शामिल हो सकते हैं। मध्यक्रम में उभरते हुए सितारे स्टब्स, बेडिंघम और बावुमा होंगे। वेर्रेने विकेटकीपर के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे और निचले क्रम में भी योगदान देंगे। ऑलराउंडर मुल्डर और यानसन से भी बल्लेबाजी में मदद की उम्मीद की जाएगी। इन खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में वे फाइनल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

तेज 

ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी 

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी में मुल्डर और यानसन के साथ रबाडा, एनगिडी, पैटरन और बॉश भी शामिल होंगे। स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व महाराज करेंगे, जबकि मुथुसामी उनका साथ देंगे। मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने टीम की इंग्लैंड की परिस्थितियों में सफलता को लेकर आत्मविश्वास जताया है और एनगिडी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को तेज गेंदबाजी के लिए अहम बताया है।