
WTC फाइनल से पहले भारत को एक और झटका, क्वालिफायर-2 में चोटिल हुए ईशान किशन
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल हो गए।
क्रिस जॉर्डन की कोहनी उनकी बाईं आंख में लग गई और उसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।
ईशान बल्लेबाजी करने भी नहीं आए और उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर नेहल वढेरा ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की।
चोटिल
राहुल की जगह किशन को मिली थी टीम में जगह
किशन और केएस भरत WTC फाइनल के लिए भारत के दो विकेटकीपर हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ईशान की चोट भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
WTC का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन में खेला जाएगा। इसके लिए कुछ भारतीय खिलाड़ी लंदन पहुंच भी चुके हैं और उन्होंने लाल गेंद से अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
किशन को राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।