WTC 2023-25: वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला ड्रॉ, जानिए तालिका में टीमों की स्थिति
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। जीत के लिए मिले 298 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम ने 201/5 का स्कोर बना लिया था और आखिरकार मुकाबला ड्रॉ रहा। इस मैच में बारिश का खलल देखने को मिला और यही कारण रहा कि मैच का परिणाम जीत-हार में नहीं निकल सका। इस बीच WTC की तालिका पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 357 रन बनाए, जिसमें तेम्बा बावुमा (78) और टोनी डी जोरजी (76) ने अर्धशतक लगाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 233 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त हासिल करने वाली प्रोटियाज टीम ने दूसरी पारी ट्रिस्टन स्टब्स के अर्धशतक (68) की मदद से 173/3 के स्कोर पर घोषित की। कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में ड्रॉ होने तक 201/5 का स्कोर बना लिया था।
7वें स्थान पर मौजूद है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका का यह मौजूदा चक्र में पहला ड्रॉ है, जिसके चलते वह 7वें स्थान पर मौजूद हैं। उनके अब 26.67 प्रतिशत अंक हो गए हैं। इस टीम ने 3 टेस्ट हारे हैं और 1 टेस्ट जीता है। उन्होंने बांग्लादेश को पीछे छोड़ा है, जिनके 25 प्रतिशत अंक हैं। कैरेबियाई टीम आखिरी नौवें स्थान पर बनी हुई है। मौजूदा चक्र में उनके अब 20.83 प्रतिशत अंक हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका से बेहतर है पाकिस्तान और इंग्लैंड की स्थिति
पाकिस्तान WTC की तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तानी टीम ने इस चक्र में 2 टेस्ट जीते हैं और 3 हारे हैं। उनके 36.66 प्रतिशत अंक हैं। इंग्लैंड की टीम छठे स्थान पर बरकरार है। इंग्लिश टीम ने अब तक 6 टेस्ट जीते हैं और इतने ही मैच हारे हैं। इनके अलावा 1 मैच ड्रॉ रहा है। उनके फिलहाल 36.54 प्रतिशत अंक हैं। बता दें कि इंग्लैंड को 21 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
भारतीय टीम है शीर्ष पर बरकरार
भारत ने फिलहाल WTC 2023-25 में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है। शीर्ष पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के अब 68.51 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था और कंगारू टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ अपना दूसरे स्थान पर बनी हुई है। तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के 36 प्रतिशत अंक है। श्रीलंकाई टीम 24 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।