WTC 2023-25: भारतीय क्रिकेट टीम के फाइनल में पहुंचने के ये हैं सभी समीकरण
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल की दौड़ बेहद रोचक बनी हुई है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। इनके अलावा भी अन्य टीमें खिताबी मुकाबले में जगह बनाने की दावेदार हैं। भारतीय टीम लगातार तीसरे संस्करण के फाइनल में पहुंच सकती है। आइए भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के सभी संभावनाओं के बारे में जानते हैं।
ऐसी है अंक तालिका में शीर्ष टीमों की स्थिति
भारतीय टीम ने WTC 2023-25 में 9 टेस्ट जीते हैं और 5 में शिकस्त झेली है। फिलहाल 61.11 प्रतिशत अंक के साथ भारत शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 59.26 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 57.69 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चौथे और श्रीलंका क्रिकेट टीम पांचवें स्थान पर है। इन दोनों टीमों के 50 प्रतिशत अंक हैं।
इन परिणामों के साथ सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी भारतीय टीम
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट को जीतकर फिलहाल सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। मौजूदा WTC चक्र में भारत के सिर्फ 4 मैच (ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध) बचे हैं। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 5-0, 4-0, 4-1 या 3-0 से जीतने में कामयाब होती है तो सीधे ही फाइनल का टिकट हासिल करेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर इस तरह से जीतना आसान नहीं होगा।
इन परिस्थितियों में भी भारत कर सकता है क्वालीफाई
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतती है और दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत लेती है, तो भारत क्वालीफाई करेगा। अगर भारत 3-2 से सीरीज जीतता है तो चाहेगा कि श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ड्रॉ खेले। अगर भारतीय टीम 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराती है तो ऐसे में भारत चाहेगा कि दक्षिण अफ्रीका 2-0 से श्रीलंका को हराए और फिर श्रीलंका हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीते।
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बावजूद पहुंच सकता है भारत?
अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-2 से भारत के खिलाफ सीरीज जीत लेती है तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इस परिणाम के बाद भारत चाहेगा कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेले। इसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपनी शेष दोनों सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराए। आखिर में ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में 0-0 से ड्रॉ खेले। इन सभी संभावनाओं के बाद भारतीय टीम क्वालीफाई कर सकेगी।