WTC 2023-25: गाबा टेस्ट के बाद तीसरे स्थान पर है भारतीय टीम, जानिए फाइनल के समीकरण
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला गया टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले में बारिश का व्यवधान देखने को मिला। इस परिणाम के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। गाबा टेस्ट के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में भारतीय टीम तीसरे पायदान पर ही बरकरार है। आइए WTC की अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शतकों की बदौलत 445 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने केएल राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) की पारियों की मदद से 260 रन बनाए। इसके बाद मजबूत बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 89/7 पर घोषित की। आखिर में बारिश के खलल के बीच पांचवें दिन के दौरान मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
तीसरे स्थान पर बरकरार है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने मौजूदा चक्र में 9 टेस्ट जीते हैं और 6 में शिकस्त (ड्रॉ-2) का सामना किया है। इस समय 55.89 प्रतिशत अंक के साथ भारत तालिका में तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने WTC 2023-25 में 9 टेस्ट जीते हैं और 4 में हार (ड्रॉ-2) झेली है। फिलहाल 58.89 प्रतिशत अंक के साथ कंगारू टीम दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 63.33 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
बचे हुए दोनों मैचों को जीतकर फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी भारतीय टीम
अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मैचों को जीतने में सफल होती है, तो WTC के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर भारतीय टीम एक मैच जीतती है और एक ड्रॉ खेलती (परिणाम: 2-1) है तो उसके 57.01 प्रतिशत अंक होंगे। ऐसे में श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया की अगली सीरीज पर भारत का भविष्य निर्भर करेगा। ऐसे ही अगर सीरीज 2-2 से बराबर रहती है तो भारतीय टीम के WTC फाइनल में पहुंचने की बेहद कम संभावनाएं रहेंगी।
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 48.21 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंकाई टीम की फाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई टीम अब 45.45 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 43.18 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें स्थान की टीमें हैं।