WTC 2023-25: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद अंक तालिका में इंग्लैंड को फायदा, जानिए स्थिति
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 190 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है। लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 483 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम अपनी दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी। इस जीत से इंग्लिश टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में फायदा पहुंचा है। आइए तालिका पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने इस तरह से जीता मुकाबला
इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट (143) और गस एटकिंसन (118) के शतकों की बदौलत 427 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई पारी सिर्फ 196 रन पर ही सिमट गई। मजबूत बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में रूट के शतक (103) की मदद से 251 रन बनाए। आखिर में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 292 रन ही बना सकी। इंग्लैंड से एटकिंसन ने मैच की चौथी पारी के दौरान 5 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने चौथे स्थान पर मजबूत की अपनी स्थिति
यह इंग्लैंड की WTC के मौजूदा चक्र में 8वीं जीत है, जिसके चलते इंग्लिश टीम अंक तालिका में फिलहाल 45.00 प्रतिशत अंको के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड ने इस चक्र में 6 टेस्ट हारे हैं और 1 ड्रॉ खेला है। दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अब 33.33 प्रतिशत अंक के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। श्रीलंका ने WTC 2023-25 में अब तक सिर्फ 2 टेस्ट जीते हैं और 4 में शिकस्त का सामना किया है
इंग्लैंड ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत
इंग्लैंड ने अपने पिछले 5 टेस्ट में जीत दर्ज की है। श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। इंग्लैंड को पिछली हार मार्च 2024 में भारत के खिलाफ मिली थी।
ये हैं शीर्ष पर मौजूद टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम ने फिलहाल WTC 2023-25 में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है। शीर्ष पर मौजूद भारत के अब 68.51 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था और कंगारू टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ अपना दूसरे स्थान पर बनी हुई है। तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के 50 प्रतिशत अंक है। कीवी टीम ने 3 टेस्ट जीते हैं और इतने ही हारे हैं।
अंक तालिका में ये टीमें हैं नीचे
पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में हराने वाली बांग्लादेशी टीम फिलहाल 35.00 प्रतिशत अंको के साथ छठे स्थान पर है। पाकिस्तानी टीम 22.22 प्रतिशत अंक के साथ 8वें स्थान पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आखिरी नौवें स्थान पर बरकरार है। कैरेबियाई टीम ने WTC 2023-25 में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 1 मैच जीता है और 6 में हार झेली है। इसके अलावा 2 मैच उनके ड्रॉ रहे हैं।