WTC 2023-25: श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के बाद ऐसी है अंक तालिका
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 205 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल किया।
इंग्लिश टीम से दूसरी पारी में जो रूट ने अर्धशतक लगाया।
इस बीच इंग्लैंड की जीत के बाद अब WTC की अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीता इंग्लैंड
श्रीलंका ने पहली पारी में मिलन रथनायके और धनजंय डी सिल्वा के अर्धशतकों की मदद से 236 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने जेमी स्मिथ के शतक (111) की बदौलत 358 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली श्रीलंकाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में कामिंदु मेंडिस के शतक (113) की बदौलत 326 रन बनाए।
आखिर में जीत के लिए मिले 205 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने चौथे दिन हासिल किया।
इंग्लैंड
ऐसी है इंग्लैंड और श्रीलंका की स्थिति
यह इंग्लैंड की WTC के मौजूदा चक्र में 7वीं जीत है, जिसके चलते इंग्लिश टीम अंक तालिका में फिलहाल 41.07 प्रतिशत अंको के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड ने इस चक्र में 6 टेस्ट हारे हैं और 1 ड्रॉ खेला है।
दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अब 40 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। श्रीलंका ने WTC 2023-25 में अब तक सिर्फ 2 टेस्ट जीते हैं और 3 में शिकस्त का सामना किया है।
शीर्ष टीमें
इंग्लैंड से ऊपर मौजूद हैं ये टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम ने फिलहाल WTC 2023-25 में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है। शीर्ष पर मौजूद भारत के अब 68.51 प्रतिशत अंक हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था और कंगारू टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ अपना दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के 50 प्रतिशत अंक है। कीवी टीम ने 3 टेस्ट जीते हैं और इतने ही हारे हैं।
तालिका
अंक तालिका में ये टीमें हैं नीचे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 36.66 प्रतिशत अंक के साथ 7वें जबकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम 25.00 प्रतिशत अंक के साथ 8वें स्थान पर मौजूद हैं।
बता दें कि ये दोनों टीमें फिलहाल रावलपिंडी टेस्ट में आपस में भिड़ रही हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आखिरी नौवें स्थान पर बरकरार है। कैरेबियाई टीम ने WTC 2023-25 में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 1 मैच जीता है और 6 में हार झेली है। इसके अलावा 2 मैच उनके ड्रॉ रहे हैं।