Page Loader
WTC 2023-25: पाकिस्तान ने अंतिम स्थान के साथ समाप्त किया सफर, जानिए अंक तालिका स्थिति
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अंतिम स्थान पर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

WTC 2023-25: पाकिस्तान ने अंतिम स्थान के साथ समाप्त किया सफर, जानिए अंक तालिका स्थिति

Jan 27, 2025
01:05 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से 120 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। इस हार के साथ मेजबान पाकिस्तान टीम को बड़ा नुकसान हुआ है और उसका सफर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की अंक तालिका में अंतिम स्थान के साथ समाप्त हुआ है। इसी तरह वेस्टइंडीज टीम जीत के बाद 8वें नंबर पर रही है।

अंक तालिका

WTC 2023-25 में कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

पाकिस्तान ने इस चक्र में 14 मैचों में 5 में जीत और 9 में हार झेली है। टीम 27.98 प्रतिशत अंक के साथ 9वें यानी अंतिम स्थान पर रही है। इसी तरह वेस्टइंडीज की टीम 13 मैचों में (3 जीत और 8 हार) 28.21 प्रतिशत अंक के साथ 8वें स्थान पर रही है। भारतीय क्रिकेट टीम 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 48.21 प्रतिशत अंक के साथ चौथे और श्रीलंका 45.45 प्रतिशत अंक के साथ 5वें पायदान पर है।

जानकारी

कैसी रही अन्य टीमों की स्थिति?

अंक तालिका में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 22 मैचों में (11 जीत और 10 हार) 43.18 प्रतिशत अंकों के साथ छठे और बांग्लादेश क्रिकेट टीम 12 मैचों में (4 जीत और 8 हार) 31.25 प्रतिशत अंकों के साथ 7वें पायदान पर रही है।

फाइनल

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में होगा फाइनल मुकाबला

WTC 2023-25 चक्र का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। प्रोटियाज टीम 12 मैचों में (8 जीत और 3 हार) 69.44 प्रतिशत अंकों के साथ पहली बार WTC फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17 मैचों में (11 जीत और 4 हार) 63.73 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट कराया है। उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीती है।