Page Loader
WTC 2023-25: तीसरे चरण में इन गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानिए आंकड़े
पैट कमिंस ने तीसरे चक्र में घातक गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WTC 2023-25: तीसरे चरण में इन गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानिए आंकड़े

Jun 14, 2025
06:09 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चरण का समापन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की जीत के साथ हो गया है। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए खिताबी मुकाबले में दक्षिम अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस चरण में कई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ते हुए अपनी काबिलियत का परिचय दिया। आइए WTC के तीसरे चरण में सबसे अधिक विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1

पैट कमिंस (80 विकेट) 

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस सूची में पहले स्थान पर हैं। कमिंस की कप्तानी में उनकी टीम लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला खेली। उन्होंने दूसरे चक्र में 18 मैचों की 35 पारियों में 23.48 की औसत से 80 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/28 का रहा।

#2

जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क (77 विकेट) 

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। बुमराह ने 15 मैचों की 28 पारियों में 15.09 की औसत से कुल 77 विकेट लिए। उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा। स्टार्क ने 19 मैचों की 37 पारियों में ये विकेट झटके। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 का रहा।

#3

नाथन लियोन (66 विकेट) 

ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन इस चरण में अपना प्रभाव दिखाने में कायमाब रहे। उन्होंने 17 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 25.18 की औसत से 66 विकेट झटके। इस दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। उनका तीसरे चक्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/65 का रहा। कंगारू गेंदबाजों का इस पूरे चक्र में दबदबा रहा। इसके बावजूद वह फाइनल नहीं जीत पाए।

#4

रविचंद्रन अश्विन (63 विकेट)

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने तीसरे चक्र में 14 मुकाबले खेले थे और इसकी 26 पारियों में 24.55 की उम्दा औसत के साथ 63 विकेट लेने में सफल रहे थे। उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/71 विकेट लेने का का रहा था।