WTC 2023-25: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम शीर्ष पर बरकरार, जानिए अंक तालिका
भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में जीत के लिए मिले 95 रन के आसान से लक्ष्य को मेजबान टीम ने आसानी से हासिल किया। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता। इस जीत के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। आइए तालिका पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने इस तरह से हासिल की जीत
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए। मेहमान टीम से मोमिनुल हक ने नाबाद शतक (107*) लगाया। भारत से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 285/9 के स्कोर (34.4 ओवर) पर घोषित की। भारत से यशस्वी जायसवाल (72), केएल राहुल (68) और विराट कोहली (47) ने उम्दा पारियां खेलीं। दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम 146 पर ढेर हुई और भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
भारत ने शीर्ष पर किया अपना दावा मजबूत
भारतीय टीम ने WTC 2023-25 में कुल 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है। शीर्ष पर बरकरार भारत के फिलहाल 74.24 प्रतिशत अंक हैं। भारत ने सिर्फ इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 टेस्ट हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। उन्होंने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। 8 मैच में टीम को जीत और 3 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
बांग्लादेशी टीम 7वें स्थान पर खिसकी
इस हार के साथ बांग्लादेशी टीम 7वें स्थान पर खिसक गई है। अब तक बांग्लादेश ने 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है और 5 टेस्ट उसने हारे हैं। बांग्लादेश के अब 34.38 प्रतिशत अंक हैं। बांग्लादेश से नीचे पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19.05 प्रतिशत अंको के साथ 8वें सबसे स्थान पर है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आखिरी नौवें स्थान पर है। कैरेबियाई टीम ने 9 में से सिर्फ 1 टेस्ट जीता है।
ऐसी हैं अन्य टीमों की स्थिति
श्रीलंका टीम अंक तालिका में फिलहाल 55.56 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। श्रीलंका ने इस चक्र में 5 टेस्ट जीते हैं और 4 टेस्ट मैच हारे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 42.19 प्रतिशत अंक के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका 38.89 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अब 37.50 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड ने सिर्फ 3 टेस्ट जीते हैं और 5 में शिकस्त का सामना किया है।