LOADING...
WTC 2023-25: कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में लिए 5 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
रबाडा ने की घातक गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WTC 2023-25: कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में लिए 5 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Jun 11, 2025
08:52 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी सिर्फ 212 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम की पारी को समेटने में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की अहम भूमिका रही। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 5 विकेट (5/51) लिए। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 56.4 ओवर ही खेल सकी। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

गेंदबाजी 

घातक रही रबाडा की गेंदबाजी 

रबाडा ने उस्मान ख्वाजा (0) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। उन्होंने नई गेंद से घातक गेंदबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन (4) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने ब्यू वेबस्टर (72), पैट कमिंस (1) और मिचेल स्टार्क (1) को आउट किया। उन्होंने अपने 15.4 ओवर में 51 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी तीसरे सत्र के दौरान ही आउट हो गई।

उपलब्धि 

विकेटों के मामले में डोनाल्ड से आगे निकले रबाडा 

रबाडा ने विकेटों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एलन डोनाल्ड (330) को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही रबाडा अब टेस्ट में प्रोटियाज टीम से चौथे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने हैं। उनके नाम अब 332 विकेट हो गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ डेल स्टेन (439), शॉन पोलाक (421) और मखाया एंटिनी (390) हैं। रबाडा के नाम अब फिलहाल 332 विकेट हो गए हैं।

रिकॉर्ड्स 

रबाडा ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स 

रबाडा अब WTC फाइनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले काइल जैमीसन 2019-21 के फाइनल में भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल ले चुके थे। उनके अब लॉर्ड्स के मैदान पर 3 मैचों में 16.83 की औसत के साथ 18 विकेट हो गए हैं। वह इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। उनका यह लॉर्ड्स में दूसरा 5 विकेट हॉल रहा।

करियर 

शानदार चल रहा है रबाडा का टेस्ट करियर 

रबाडा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 129 पारियों में लगभग 22 की औसत से 332 विकेट लिए हैं। इस खिलाड़ी ने 17 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/112 का रहा है। वह WTC के मौजूदा चक्र में 50 से अधिक विकेट ले चुके हैं।