WTC 2023-25: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भारत का शीर्ष पर दावा मजबूत, जानिए तालिका
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को सीरीज के पहले टेस्ट में 280 रन से करारी शिकस्त दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जीते के लिए मिले 515 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। बांग्लादेशी पारी को समेटने में रविचंद्रन अश्विन (6/88) की अहम भूमिका रही। इस जीत के बाद भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की तालिका में फायदा पहुंचा है।
भारतीय टीम ने इस तरह से जीता मुकाबला
भारत ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन (113) के शतक की बदौलत 376 रन बनाए। अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा (86) और यशस्वी जायसवाल (56) ने अर्धशतक लगाए। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी शुभमन गिल (119*) और ऋषभ पंत (109) के शतकों की बदौलत 287/4 रन पर घोषित की। आखिर में अश्विन की घातक गेंदबाजी (6/88) से बांग्लादेश सिमट गई।
भारत ने शीर्ष पर किया अपना दावा मजबूत
भारतीय टीम ने फिलहाल WTC 2023-25 में कुल 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है। इस बीच 2 टेस्ट भारत हारा है और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। शीर्ष पर मौजूद भारत के अब 71.67 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मार्च 2024 में अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था और कंगारू टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ अपना दूसरे स्थान पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।
बांग्लादेश छठे स्थान पर खिसका
बांग्लादेश की टीम WTC की अंक तालिका में अब 39.29 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश ने इस चक्र में 3 मैच जीते हैं और 4 में ही शिकस्त झेली है। बता दें कि बांग्लादेश ने पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराया था। बांग्लादेश की हार के बाद श्रीलंका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को फायदा हुआ है। श्रीलंका अब चौथे (42.86) और इंग्लिश टीम पांचवें (42.19) स्थान पर है।
निचले पायदान की टीमों पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका 38.89 प्रतिशत अंक के साथ 7वें स्थान पर है। पाकिस्तान ने WTC 2023-25 में सिर्फ 2 टेस्ट जीते हैं और 5 में हार झेली है। शान मसूद की कप्तानी वाली ये टीम तालिका में 19.05 प्रतिशत अंक के साथ 8वें स्थान पर बरकरार है। पाकिस्तान से नीचे, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आखिरी नौवें स्थान पर बरकरार है। कैरेबियाई टीम ने WTC 2023-25 में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 1 मैच जीता है और 6 में हार झेली है।