LOADING...
WTC 2023-25: खिताब जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को मिलेगी कितनी धनराशि?
दक्षिण अफ्रीका ने जीता खिताब (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WTC 2023-25: खिताब जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को मिलेगी कितनी धनराशि?

Jun 14, 2025
05:31 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का खिताब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया। फाइनल में प्रोटियाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 1998 के बाद अपना दूसरा ICC खिताब जीता। बता दें कि इससे पहले प्रोटियाज टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी थी। इस बार विजेता, उपविजेता और अन्य टीमों को मिलने वाली धनराशि के बारे में जानते हैं।

विजेता और उपविजेता 

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को कितने रुपये मिलेंगे?

ICC के मुताबिक, इस खिताबी मैच को जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को लगभग 30 करोड़ रुपये (36 लाख अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। इस बार उपविजेता रही ऑस्ट्रेलिया को लगभग 18 करोड़ रुपये (21.6 लाख अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। ICC ने इस बार फाइनल मैच के लिए कुल इनामी राशि लगभग 48 करोड़ रुपये (57.6 लाख अमेरिकी डॉलर) तय की है, जो पिछले चक्र की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।

भारत 

भारत को मिलेगी कितनी धनराशि?

भारतीय क्रिकेट टीम ने WTC 2023-25 में 19 टेस्ट खेले, जिसमें से 9 मैच जीते और 8 में शिकस्त का सामना किया था। भारतीय टीम ने मौजूदा चक्र में 50.00 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर समाप्त होने वाली भारतीय टीम को 12.31 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि WTC के शुरुआत 2 चक्र में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। हालांकि, तीसरे चक्र में टीम नजदीकी अंतर से चूक गई थी।

फाइनल 

इस तरह से फाइनल जीती दक्षिण अफ्रीकी टीम

ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (66) और ब्यू वेब्स्टर (72) के अर्धशतकों की बदौलत 212 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका से रबाडा ने 5 विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी (6/28) के सामने 138 पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 202 रन बनाए। जीत के लिए मिले 282 रन के लक्ष्य को प्रोटियाज टीम ने एडेन मार्करम के शतक की बदौलत हासिल किया।