LOADING...
WTC 2023-25: फाइनल मुकाबले के बाद तेम्बा बावुमा और पैट कमिंस ने क्या कहा? 
तेम्बा बावुमा ने अपनी कप्तानी के दौरान इतिहास रच दिया है (तस्वीर: एक्स/@CricCrazyJohns)

WTC 2023-25: फाइनल मुकाबले के बाद तेम्बा बावुमा और पैट कमिंस ने क्या कहा? 

Jun 14, 2025
07:18 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह जीत उनके लिए खास रही क्योंकि टीम ने 27 साल बाद कोई ICC खिताब अपने नाम किया है। दक्षिण अफ्रीका अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद WTC की ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। आइए फाइनल मुकाबले के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा और पैट कमिंस ने क्या कहा जान लेते हैं।

बयान

बावुमा ने क्या कहा?

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने जीत के बाद कहा,"पिछले कुछ दिन हमारे लिए बेहद खास रहे। जिस तरह का समर्थन हमें यहां मिला,ऐसा लगा जैसे हम दक्षिण अफ्रीका में ही खेल रहे हों। ये लम्हा हमारी टीम के लिए और हमारे देश के लिए बेहद खास है। इसे पूरी तरह समझने में कुछ दिन लगेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि टीम में इस खिताब को जीतने की जबरदस्त चाह और ऊर्जा थी, जिसने हमें यह सफलता दिलाई।

कप्तान

यह जीत कई और कामयाबियों की शुरुआत

बावुमा ने आगे कहा कि यह ट्रॉफी कई और जीतों की शुरुआत हो सकती है, क्योंकि प्रोटियाज टीम ने सालों तक निराशा झेली है। उन्होंने आगे कहा, "हम एक टीम के तौर पर इस पल का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। कई बार दरवाजे तक पहुंचे, लेकिन चूक गए। पहले के खिलाड़ियों के साथ हमने दर्द और निराशा देखी है, लेकिन अब सूरज हमारे सिर पर है। उम्मीद है यह जीत कई और कामयाबियों की शुरुआत होगी।"

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल के बाद कहा, "क्रिकेट में हालात तेजी से बदल सकते हैं, लेकिन इस बार हमारे लिए दूरी कुछ ज़्यादा ही थी। पहली पारी में बढ़त ली और उन्हें खेल से बाहर करने की कोशिश की, लेकिन वैसा नहीं हो सका।" उन्होंने आगे कहा, "पिछले 2 साल शानदार रहे हैं, लेकिन इस बार चीजें हमारी योजना के मुताबिक नहीं हुईं। इसकी 2 वजहें रहीं - रणनीति और प्रदर्शन दोनों में थोड़ी कमी रह गई।"

दक्षिण अफ्रीका 

दक्षिण अफ्रीका के लिए ये बोले कमिंस 

कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका की जीत की तारीफ करते हुए कहा, "दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह इस जीत का हकदार था। उन्होंने खुद को मुकाबले में बनाए रखा और जैसे ही मौका मिला, मैच अपने पक्ष में कर लिया।" उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहा, "मुझे टेस्ट क्रिकेट बेहद पसंद है, यह खेल का सबसे ऊंचा स्तर है। इसमें जो रोमांच और संघर्ष देखने को मिलता है, वह किसी और प्रारूप में नहीं होता। यह एक शानदार अनुभव होता है।"