
WTC 2023-25, फाइनल: दक्षिण अफ्रीका की पारी 138 पर सिमटी, कमिंस ने लिए 6 विकेट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की पहली पारी 138 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका से डेविड बेडिंगम ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम पहली पारी के आधार पर 74 रन से पीछे रह गई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन पर सिमट गई थी। आइए दक्षिण अफ्रीका की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन गंवाए थे 4 विकेट
मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले ओवर में ही झटका लगा था। एडेन मार्करम बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क का शिकार बने। वहीं, रयान रिकेल्टन भी सिर्फ 16 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। इसके बाद वियान मुल्डर 6 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 30 रन के स्कोर तक अपने ये 4 विकेट खो दिए थे।
बावुमा
बावुमा ने खेली 36 रन की पारी, पूरे किए 10,000 प्रथम श्रेणी रन
बावुमा ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए। उनकी इस पारी का अंत विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने किया। उन्होंने 5वें विकेट के लिए डेविड बेडिंगम के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी भी निभाई। इस बीच उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 10,000 रन भी पूरे किए। वहीं, बेडिंगम अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 45 रन बनाए।
गेंदबाजी
कमिंस की घातक गेंदबाजी
कमिंस ने मैच में वियान मुल्डर (6), तेम्बा बावुमा (36), डेविड बेडिंघम (45), काइल वेरेन (13), कगिसो रबाडा (1) और मार्को येंसन (0) को अपना शिकार बनाया। लॉर्ड्स में 17 साल बाद किसी कप्तान ने 5 विकेट हॉल लिया है। इससे पहले डेनियल विटोरी ने ये कारनामा किया था। कमिंस ने 18.1 ओवर गेंदबाजी की और 28 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने अपने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।
रिकॉर्ड्स
कमिंस ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
बतौर कप्तान कमिंस का यह 9वां 5 विकेट हॉल है। वह कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने रिची बेनाउड की बराबरी की, जिन्होंने 9 ही 5 विकेट हॉल लिए थे। कमिंस ने भारत के बिशन सिंह बेदी को पीछे (8 पारियों में 5 विकेट हॉल) छोड़ा है। इस सूची में शीर्ष में पाकिस्तान के इमरान खान शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 12 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे।