LOADING...
WTC 2023-25, फाइनल: पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट
पैट कमिंस फाइनल मुकाबले में छा गए (तस्वीर: एक्स/ @cric_blog)

WTC 2023-25, फाइनल: पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट

Jun 12, 2025
06:47 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल (कुल 6 विकेट) अपने नाम किया है। ये उनके टेस्ट करियर का 14वां और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथा 5 विकेट हॉल रहा। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका का पूरा मध्यक्रम ध्वस्त हो गया। पूरी टीम 138 रन पर ऑलआउट हो गई। कमिंस ने अपने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए।

गेंदबाजी

ऐसी रही कमिंस की गेंदबाजी 

कमिंस ने मैच में वियान मुल्डर (6), तेम्बा बावुमा (36), डेविड बेडिंघम (45), काइल वेरेन (13), मार्को यानसन (0) और कगिसो रबाडा (1) को अपना शिकार बनाया। लॉर्ड्स में 17 साल बाद किसी कप्तान ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इससे पहले डेनियल विटोरी ने ये कारनामा किया था। कमिंस ने पहली पारी में 18.1 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 1.50 की रही।

रिकॉर्ड

कमिंस ने ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा 

कमिंस ने इस शानदार गेंदबाजी के दौरान भारत के पूर्व महान खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वह कप्तान के रूप में 9 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं, जबकि बेदी ने 8 बार यह उपलब्धि हासिल की थी। पहले स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी इमरान खान हैं, जिन्होंने 12 बार यह कारनामा किया था। कमिंस अब ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इतिहास

कमिंस ने रच दिया इतिहास 

कमिंस ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। उन्होंने 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस के नाम था। विलिस ने 1992 में भारत के खिलाफ 101 रन देकर 6 विकेट लिए थे। कमिंस अब ICC टूर्नामेंट के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/28) करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी (1998) फाइनल में 5/30 के आंकड़े दर्ज किए थे।

विकेट

कमिंस के टेस्ट करियर पर एक नजर 

कमिंस टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 8वें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने अब तक 68 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 126 पारियों में 22.08 की औसत से ये विकेट झटके हैं। उन्होंने 14 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 का रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 9 टेस्ट की 17 पारियों में 17.44 की औसत से 47 विकेट चटकाए हैं।