WTC 2023-25: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद छठे स्थान पर पहुंचा इंग्लैंड, जानिए अंक तालिका
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 241 रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 385 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 143 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के बाद इंग्लैंड अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में छठे स्थान पर पहुंच गया है। आइए तालिका पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत
इंग्लैंड ने पहली पारी में ओली पोप के शतक (121) की बदौलत 416 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान टीम से केवम हॉज ने शतक (120) लगाया। उनके अलावा जोशुआ डा सिल्वा (82) और एलिक अथानाजे (82) ने उपयोगी पारी खेली और टीम ने 457 रन बनाए। 41 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में हैरी ब्रूक (109) और जो रूट (122) की बदौलत 425 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 143 पर सिमट गई।
इंग्लैंड छठे स्थान पर पहुंचा
इंग्लैंड की यह मौजूदा चक्र में 5वीं जीत है। इंग्लिश टीम ने WTC 2023-25 में अब तक कुल 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में शिकस्त झेली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। बता दें कि इंग्लैंड ने मौजूदा चक्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट और भारत के विरुद्ध 1 टेस्ट जीता हुआ है। छठे स्थान पर पहुंचे इंग्लैंड के फिलहाल 31.25 प्रतिशत अंक हैं।
वेस्टइंडीज आखिरी पायदान पर खिसका
यह वेस्टइंडीज की चौथी हार है, जिसके चलते क्रैग ब्रैथवेट की कप्तानी वाली टीम अब आखिरी नौवें स्थान पर पहुंच गई है। कैरेबियाई टीम ने मौजूदा चक्र में अब तक 6 में से सिर्फ 1 टेस्ट जीता है और 1 टेस्ट ड्रॉ खेला है। वेस्टइंडीज के इस समय 22.22 प्रतिशत अंक हैं। अंक तालिका में वेस्टइंडीज से ऊपर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश हैं। इन दोनों टीमों के 25.00 प्रतिशत अंक हैं।
पांचवें स्थान पर मौजूद है पाकिस्तान
इंग्लैंड से ठीक ऊपर पाकिस्तान क्रिकेट टीम है, जिसने इस चक्र के अंतर्गत 2 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है। पांचवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तानी टीम के 36.66 प्रतिशत अंक हैं।
भारतीय टीम है शीर्ष पर बरकरार
भारत ने फिलहाल WTC 2023-25 में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है। शीर्ष पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के अब 68.51 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था और कंगारू टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ अपना दूसरे स्थान पर बनी हुई है। तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के 36 प्रतिशत अंक है। श्रीलंकाई टीम 24 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।