ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट होंगे रिद्धिमान साहा- गांगुली
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी पहुंच चुकी है और वहां ट्रेनिंग भी शुरु हो चुकी है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी झेलने वाले रिद्धिमान साहा चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपडेट देते हुए कहा है कि टेस्ट सीरीज के लिए साहा पूरी तरह फिट होंगे।
बयान
टेस्ट सीरीज के लिए फिट होंगे साहा- गांगुली
द वीक मैगजीन से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि शायद लोगों को नहीं पता है कि BCCI किस तरह काम करती है।
उन्होंने आगे कहा, "BCCI ट्रेनर्स, फिजियो और रिद्धि को खुद पता है कि उनके दोनों हैमस्ट्रिंग में समस्या है। वह ऑस्ट्रेलिया इसलिए गए हैं क्योंकि वह टेस्ट सीरीज के लिए फिट होंगे। छोटे फॉर्मेट की टीम में वह शामिल नहीं हैं।"
टेस्ट टीम में रिषभ पंत दूसरे विकेटकीपर हैं।
IPL 2020
IPL 2020 में साहा ने खेली दमदार पारियां
पूरे सीजन केवल एक ही मैच में मौका पाने वाले साहा को DC के खिलाफ बेहद अहम मैच में मौका दिया गया और उन्होंने 87 रनों का पारी खेली।
अगले मैच में RCB के खिलाफ 32 गेंदों में 39 और फिर MI के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए थे।
तीनों प्रेशर मुकाबलों में साहा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अपनी टीम को अहम जीत दिलाई थी।
प्राथमिकता
विदेश में साहा पर मिलती है पंत को प्राथमिकता
विदेशों में भारतीय टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में साहा की जगह पंत को तरजीह दी है।
पंत ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और साहा बल्ले से उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं।
हालांकि, भारत की टर्न लेती पिचों पर साहा को मौका दिया जाता है क्योंकि विकेटकीपर के रूप में उनकी स्किल काफी अच्छी है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत के अलावा संजू सैमसन भी जा रहे हैं।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया में ऐसा रहा है पंत और साहा का प्रदर्शन
साहा ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट खेले हैं जिनकी छह पारियों में वह 18.50 की औसत के साथ 111 रन ही बना सके हैं।
पंत ने चार टेस्ट की सात पारियों में 58.33 की औसत से 350 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में पंत ने 159* का पारी खेली है जो वहां किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
साहा का ऑस्ट्रेलिया में सर्वोच्च स्कोर 35 है।