21 महीने बाद रिद्धिमान साहा की होगी भारतीय टीम में वापसी, ऐसा रहा था प्रदर्शन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट बुधवार, 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारत ने इस टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्ट से ऋषभ पंत की टीम से छुट्टी हो गई है, उनकी जगह लंबे वक्त बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्दिमान साहा की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि साहा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में खेला था।
साहा के बाद इन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को मिला भारतीय टीम में मौका
साहा इससे पहले 5 जनवरी, 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे। साहा के बाहर होने के बाद से भारतीय टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को मौका मिला। इस बीच पार्थिव पटेल को दो टेस्ट, दिनेश कार्तिक को तीन टेस्ट और ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा 11 टेस्ट मैचों में मौका दिया गया। हालांकि, पंत ने इस फॉर्मेट में विकेट के पीछे और बल्लेबाज़ी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया था।
साहा के बिना शानदार रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन
पिछले साल की शुरुआत में साहा के चोटिल होने के बाद से भारतीय टीम ने घर और विदेश दोनों जगह शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच भारत ने कुल 16 टेस्ट मैच खेले, जिसमें भारत को 9 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार मिली। साथ ही एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस दौरान भारत का जीत प्रतिशत 56.25 का रहा। इसी बीच ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ भी जीती।
टीम से बाहर होने से पहले इस तरह था साहा का प्रदर्शन
साहा के पिछले प्रदर्शन को देखकर आपको हैरानी होगी कि आखिर क्यों उन्हें दोबारा भारतीय टीम में चुना गया है। टेस्ट क्रिकेट में साहा के पिछली पांच पारियों की बात करें, तो वह क्रमश: 5, 1*, 9*, 0 और 8 रन ही बना सके थे। अगर साहा के करियर की बात करें, तो 2010 में साहा ने एक टेस्ट में सिर्फ 36 रन ही बनाए थे। वहीं 2012 और 2014 में साहा ने सिर्फ 19 की औसत से रन बनाए।
2016 और 2017 में किया था अच्छा प्रदर्शन
लगातार अपने खराब प्रदर्शन के कारण साहा को कई बार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा था। 2015 में भी साहा ने सिर्फ 23.18 की औसत से ही रन बनाए थे। हालंकि, 2016 और 2017 में साहा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दोनों सालों में साहा ने क्रमश: 40.67 और 42.30 की औसत से रन बनाए। 2016 में ही साहा ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और फिर इसके बाद 2017 में साहा के बल्ले से दो शतक निकले।
रिद्दिमान साहा का टेस्ट करियर
फरवरी, 2010 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले साहा के नाम 32 टेस्ट मैचों में 30.63 की औसत से 1,164 रन हैं। इस दौरान साहा के बल्ले से तीन शतक और पांच अर्धशतक भी निकले।
समझ से परे है पंत की जगह साहा को मौका देना!
हमारे तो समझ में नहीं आया कि आखिर क्यों भारतीय टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत की जगह रिद्दिमान साहा को टेस्ट टीम में शामिल किया है। माना कि पंत सीमित ओवर की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह काफी अच्छा कर रहे थे। इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पंत पहले भारतीय विकेट-कीपर बैट्समैन हैं। साहा ने जहां सिर्फ 30.63 की औसत से रन बनाए हैं, वहीं पंत का औसत 44.35 का है।