हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं साहा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्धता पर संशय
क्या है खबर?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बीती रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में हारकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गई।
टीम के पिछले दो मुकाबलों में रिद्धिमान साहा खेलते नजर नहीं आए और दूसरे क्वालीफायर में कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया था कि उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी है।
IPL के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में साहा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन इस चोट ने उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैॆ।
उपलब्धता
साहा की उपलब्धता पर मंडरा रहे संकट के बादल
साहा को किस ग्रेड का हैमस्ट्रिंग टियर हुआ है यह अभी पता नहीं चल सका है।
यदि यह ग्रेड 1 टियर का हुआ तो फिर चार हफ्ते के रिहैब और आराम में वह ठीक हो सकते हैं और 17 दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यदि उनकी चोट ग्रेड 2 की हुई तो वह दौरे से बाहर हो जाएंगे क्योंकि इस चोट से उबरने के लिए कम से कम दो महीने का समय लगता है।
परेशानी
DC के खिलाफ मुकाबले में ही परेशानी में दिखे थे साहा
27 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साहा ने 45 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी।
हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान उन्हें ग्रोइन ( पेट और जांघ के बीच का हिस्सा) में चोट लगी थी और वह फील्डिंग नहीं कर सके थे।
इस चोट के बावजूद साहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरे और शायद उसी दौरान उनकी चोट गहरी हो गई।
बल्लेबाजी
बल्लेबाजी में लय में दिखे थे साहा
पूरे सीजन केवल एक ही मैच में मौका पाने वाले साहा को DC के खिलाफ बेहद अहम मैच में मौका दिया गया और उन्होंने 87 रनों का पारी खेली।
अगले मैच में RCB के खिलाफ 32 गेंदों में 39 और फिर MI के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए थे।
तीनों प्रेशर मुकाबलों में साहा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अपनी टीम को अहम जीत दिलाई थी।
पंत
विदेश में साहा पर मिलती है पंत को प्राथमिकता
विदेशों में भारतीय टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में साहा की जगह पंत को तरजीह दी है।
पंत ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और साहा बल्ले से उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं।
हालांकि, भारत की टर्न लेती पिचों पर साहा को मौका दिया जाता है क्योंकि विकेटकीपर के रूप में उनकी स्किल काफी अच्छी है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत के अलावा संजू सैमसन भी जा रहे हैं।