ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: नेट पर अभ्यास करते हुए दिखे रिद्धिमान साहा, रिकवरी के अच्छे संकेत
क्या है खबर?
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर उसे तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी झेलने वाले रिद्धिमान साहा चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया गए हैं।
बुधवार को साहा टीम के बाकी सदस्यों के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखे हैं, जो कि उनके चोट से उबरने को लेकर अच्छे संकेत हैं।
बल्लेबाजी
थ्रोडाउन में अभ्यास करते हुए दिखे थे साहा
दाएं हाथ के बल्लेबाज साहा ने बुधवार को नेट पर कुछ समय बल्लेबाजी की। उन्हें थ्रोडाउन पर काफी वक्त तक अभ्यास करते हुए देखा गया। हालांकि, अभ्यास के दौरान साहा ने विकेटकीपिंग नहीं की।
BCCI द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में दोनों थ्रोडाउन विशेषज्ञ साहा के खिलाफ पूरा जोर नहीं लगा रहे थे क्योंकि वह चोट के बाद अभ्यास पर लौटे हैं। ऐसे में उनकी चोट से उबरने का स्पष्ट अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
ट्विटर पोस्ट
देखें साहा के अभ्यास का वीडियो
Look who is batting in the nets today. Hello @Wriddhipops! 💪 #TeamIndia pic.twitter.com/GEzLKcSdVF
— BCCI (@BCCI) November 18, 2020
प्रदर्शन
IPL 2020 में ऐसा रहा साहा का प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग में रिद्धिमान साहा ने चार मैचों में 71.33 की औसत से 214 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 139.86 के स्ट्राइक रेट से 87 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ दो अर्द्धशतक भी लगाए।
इस सीजन में साहा ने 24 चौके और पांच छक्के भी लगाए थे। हालांकि, चोट के कारण वह पहले एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर में नहीं खेल सके थे।
फिटनेस
फिट हो जाएंगे साहा, गांगुली ने जताई थी उम्मीद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साहा के टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने की उम्मीद जताई थी। टीम के फिजियो नितिन पटेल और निक वेब दोनों उनकी चोट पर काम कर रहे हैं।
बुधवार को अभ्यास पर लौटे साहा अगर अपनी चोट से जल्द ही उबर पाने में सफल हो पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे में वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
प्राथमिकता
ऑस्ट्रेलिया में साहा को मिल सकती है प्राथमिकता
इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था। टीम प्रबंधन ने दोनों मैचों में रिषभ पंत पर भरोसा जताया था।
अगर हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पंत के लिए IPL 2020 कुछ खास नहीं रहा है, जबकि साहा ने सीमित मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम प्रबंधन साहा को प्राथमिकता दे सकता है।
टेस्ट करियर
ऐसा रहा है साहा और पंत का टेस्ट करियर
अनुभवी साहा ने अब तक 37 टेस्ट में 30.19 की औसत से 1,238 रन बनाए हैं, जबकि युवा पंत ने अब तक 13 टेस्ट में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए हैं। वहीं साहा ने 92 कैच और 11 स्टंपिंग भी की है।
अपने टेस्ट करियर में साहा ने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ पंत ने दो शतक और दो अर्धशतक अपने नाम किए हैं।