WPL नीलामी: इन भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
भारत में पहली बार आयोजित होने वाली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी 13 फरवरी को होनी है, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुताबिक, कुल 409 खिलाड़ियों के नाम पर नीलामी होगी, जिसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। उद्घाटन संस्करण 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। इस बीच पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो नीलामी में बड़ी धनराशि प्राप्त कर सकती हैं।
हरमनप्रीत कौर
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुद को 50 लाख रुपये के आधार मूल्य वाली श्रेणी में रखा है। शीर्षक्रम में उपयोगी बल्लेबाज के साथ-साथ वह कप्तानी का विकल्प भी देती हैं, जिसके चलते कई टीमें उनको अपने साथ शामिल करने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। उन्होंने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 146 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 28.26 की औसत के साथ 2,940 रन बना लिए हैं।
शफाली वर्मा
युवा सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा पर भी कई टीमों की नजरें होंगी। वह आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं और अपने अब तक के करियर में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुकी है। उन्होंने अब तक 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 134.53 की स्ट्राइक रेट से 1,231 रन बनाए हैं। शफाली की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने हाल ही में टी-20 विश्व कप भी जीता था और इसमें उनका प्रदर्शन भी उम्दा रहा था।
दीप्ति शर्मा
भारतीय टीम की प्रमुख ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा नीलामी में 50 लाख रुपये के आधार मूल्य वाली श्रेणी में है। वह खेल के हर विभाग में उम्दा प्रदर्शन करती हैं। इसके साथ-साथ उन्हें विश्व भर की तमाम टी-20 लीग में खेलने का अनुभव है। उन्होंने 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 914 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी उन्होंने 6.08 की इकॉनमी रेट के साथ 96 विकेट ले लिए हैं।
रेणुका ठाकुर
भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अपनी छाप छोड़ी हुई है। वह नई गेंद से विकेट चटकाने की क्षमता रखती है और निश्चित तौर पर कई टीमें उन पर दांव लगाना चाहेंगी। 27 वर्षीय रेणुका ने 25.62 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.40 रहा है। पिछले साल उन्होंने 6.50 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं।
स्मृति मंधाना
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना निरंतर रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपये की श्रेणी में रखा है। वह महिलाओं की बिग बैश लीग समेत कई लीग का अनुभव रखती हैं। मंधाना के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 112 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 123.13 की स्ट्राइक रेट से 2,651 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में भारत की ओर से दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।