WPL फाइनल: मेग लैनिंग ने 'ऑरेंज कैप' तो हेली मैथ्यूज ने 'पर्पल कैप' पर जमाया कब्जा
मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराकर विमेंस प्रीमियर लीग WPL) का पहला खिताब जीत लिया है। मैच में नेट स्किवर ब्रंट (60*) को अर्धशतकीय पारी खेलने को लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग को 'ऑरेंज कैप' से नवाजा गया। उन्होंने 9 मैचों में 49.28 की औसत से सबसे ज्यादा 345 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और सर्वाधिक 50 चौके लगाए।
हेली मैथ्यूज को मिली 'पर्पल कैप'
टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल करने को लेकर मुंबई की हेले मैथ्यूज को 'पर्पल कैप' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने पहले सीजन में खेले गए कुल 10 मैचों में सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल किए। इसी तरह यस्तिका भाटिया को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर', हरमनप्रीत कौर को 'कैच ऑफ द सीजन', मैथ्यूज को 'मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर' के खिताब से नवाजा गया। टूर्नामेंट का उच्चतम व्यक्गित स्कोर सोफी डिवाइन 99 (36) के नाम रहा।
WPL 2023 में ब्रंट का रहा सर्वाधिक औसत
WPL 2023 में ब्रंट सबसे अधिक 66.4 औसत से रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। इसी तरह शफाली वर्मा ने पूरे सीजन में सबसे अधिक 185.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों की खबर ली। सफाली और डिवाइन ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13-13 छक्के जड़ने वाली खिलाड़ी रहीं। इसी तरह टूर्नामेंट में गुजरात जायंट्स के खिलाफ दिल्ली की मरिजान कप्प की ओर से 15 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।
इन बल्लेबाजों ने भी बनाए खूब रन
इस सीजन 3 बल्लेबाजों ने 300 या उससे अधिक रन बनाने में सफलता पाई है। लैनिंग के बाद दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज मुंबई की नैट साइवर-ब्रंट रहीं। ब्रंट ने 10 मैचों में 66.40 की औसत से 332 रन बनाए। उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए। यूपी वारियर्स की ताहलिया मैकग्राथ ने 9 मैचों की 8 पारियों में 50.33 की औसत से 302 रन बनाए। मैकग्राथ ने सीजन में सर्वाधिक 4 अर्धशतक लगाए।