WPL 2025: प्रवीण तांबे बने गुजरात जायंट्स के गेंदबाजी कोच
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए गुजरात जायंट्स ने प्रवीण तांबे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। बता दें कि तांबे इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी कोचिंग कर चुके हैं। गुजरात फ्रेंचाइजी ने डेनियल मार्श को अपना नया बल्लेबाजी कोच भी बनाया है। वहीं पिछले सीजन में टीम से जुड़े माइकल क्लिंगर मुख्य कोच बने रहेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
KKR और LSG के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं तांबे
तांबे ने KKR और LSG के साथ कोच के रूप में काम किया है। पूर्व लेग स्पिनर तांबे IPL में राजस्थान रॉयल्स (2013-2015) और गुजरात लॉयंस (2016) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 33 IPL मैचों में 7.75 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट लिए थे। वह IPL के अलावा कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में भी खेल चुके थे। अपने टी-20 करियर में उन्होंने 64 मैचों में 22.35 की औसत से 70 विकेट लिए थे।
नीलामी में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी गुजरात की टीम
WPL 2025 के लिए 15 दिसंबर को नीलामी होनी है, जिसमें गुजरात की टीम 4.4 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी। GG ने हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवेर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, काशवी गौतम और भारती फुलमाली को रिटेन किया था। वहीं, स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, वेदा कृष्णमूर्ति, ट्रानम पठान और ली ताहुहू को फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया था।