WPL 2025: MI की हैली मैथ्यूज ने GG के खिलाफ लिए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ गुजरात जायंट्स (GG) की टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 120 रन बनाए।
GG की पारी को समेटने में हेले मैथ्यूज की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।
वह MI की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े के बारे में जानते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही मैथ्यूज की गेंदबाजी
मैथ्यूज ने GG की ओर से नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आई दयालन हेमलता (9) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की।
इसके बाद उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में अच्छी बल्लेबाजी कर रही काश्वी गौतम को फंसाया। युवा काश्वी 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुई।
इसके बाद मैथ्यूज ने शिमरन शेख (3) का विकेट चटकाया।
उन्होंने अपने 4 ओवर में 4.00 की इकॉनमी रेट से 16 रन दिए।
करियर
मैथ्यूज के WPL करियर पर एक नजर
मैथ्यूज ने WPL के अब तक के इतिहास में 21 मैचों में गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 16.46 की औसत के साथ 28 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम (6.58) रही है।
WPL में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 106 मैचों में 18.30 की औसत के साथ 108 विकेट अपने नाम किए हैं।