
WPL 2025, फाइनल: हरमनप्रीत कौर ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी (66) खेली।
यह उनके WPL करियर का 8वां और इस सीजन का तीसरा अर्धशतक रहा। उनकी शानदार पारी के ही कारण MI की टीम फाइनल मुकाबले में 149/7 के स्कोर तक पहुंच पाई।
हरमनप्रीत को छोड़कर MI का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। नेट साइवर ब्रंट के बल्ले से 30 रन निकले।
पारी
ऐसी रही हरमनप्रीत की पारी
हरमनप्रीत ने 44 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 150 की रही।
MI की शुरुआत बेहद खराब थी उनके 2 बल्लेबाज 14 रन पर पवेलियन में थे। हेली मैथ्यूज ने 3 और यास्तिका भाटिया ने 8 रन बनाए।
हरमनप्रीत ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी की और ब्रंट के साथ 62 गेंदों में 89 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद MI के नियमित अंतराल पर विकेट गिरे।
करियर
हरमनप्रीत के WPL करियर पर एक नजर
हरमनप्रीत ने अब तक 27 मुकाबले खेले हैं। इसकी 26 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 40.52 की औसत से 851 रन बनाने में सफल रही हैं। उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95* रन रहा है।
WPL 2025 में इस खिलाड़ी ने 10 मैचों की 10 पारियों में 33.55 की औसत से 302 रन बनाने में सफल रहीं।
उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा।